crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

पुलिस को देख कार भगाई, पीछा किया तो मिला डोडा तस्कर

  • कच्चे रास्ते पर कार ने दगा दिया तो पैदल भागे, एक धरा गया, दूसरा फरार

पाली. पुलिस नाकाबंदी देखकर युवक ने कार वापस घूमा ली तथा कच्चे रास्ते से होकर भागने लगा। लेकिन, पुलिस ने संदेह के आधार पर उसका पीछा किया। कच्चे रास्ते पर कार ने दगा दिया तो कार सवार दो युवक पैदल ही भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस ने इसमें से एक को दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस को कार से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त मिला है।

https://rajasthandeep.com/?p=2403 सवाल अनुत्तरित ही है कि आबकारी की नींद नहीं टूट रही तो आखिर क्यों?- पुलिस ने गुजरात सीमा पर धर ली राजस्थान निर्मित शराब, माल राजस्थान निर्मित है तो तय है कि ठेके से ही उठा होगा… जानिए विस्तृत समाचार…

जोधपुर में करना था सप्लाई
पुलिस के अनुसार पाली जिले में शिवपुरा थाना पुलिस ने रविवार शाम एक तस्कर को 211 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जोधपुर क्षेत्र में डोडा-पोस्त लेकर जा रहे थे। माल कहां से लाया गया था और कहां आपूर्ति करना था इस पर जांच चल रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2412 मावठ व कोहरे के बीच बढ़ी ठिठुरन, आबू में पारा जमाव पर- ठंडी हवा से दिन में भी गलन का अहसास, दो दिन बाद राहत मिलने के आसार… जानिए विस्तृत समाचार…

गाड़ी बंद हुई तो पकड़े गए
पुलिस के अनुसार स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक ने यू टर्न ले लिया तथा अबकाई ढाणी होते हुए हरियाड़ा (जोधपुर) की ओर निकलने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। कच्चे रास्ते में कार बंद हो गई तो कार सवार पँदल ही भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने भाणिया गांव निवासी महेन्द्र पुत्र रूपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने उसके कब्जे से 211 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है।#pali.Seeing the police, drove the car, chased it and caught Doda smugglers

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button