crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पुलिस नहीं हो रही सख्त, जुआरियों को मिल रही आसान जगह

  • आबूरोड के रीको एरिया व नदी-नालों में भी चल रहे अड्डे

सिरोही. गुजरात से सटे आबूरोड में इन दिनों जुआ-सट्टे के अड्डे पनप रहे हैं। पुलिस की सख्ती के अभाव में इस तरह के अड्डे आराम से चल रहे हैं। लिहाजा गुजरात से आने वाले शौकीनों को यहां आसानी से जगह मिल रही है। सूत्र बताते है कि आबूरोड क्षेत्र में जुआ-सट्टे का कारोबार अर्से से चल रहा है। इन दिनों रीको एरिया व नदी-नालों में भी इस तरह के अड्डे संचालित हो रहे हैं। इसी तरह के दो मामले एक दिन पहले ही पुलिस के हाथ लगे हैं।#Sirohi. Gambling and betting centers are flourishing in Abu Road

https://rajasthandeep.com/?p=5825 …  दांतों का इलाज कराने गई महिला से इंजेक्शन लगाकर की अश्लील हरकतें, सालभर से बलात्कार एवं शोषण करता रहा डॉक्टर … जानिए विस्तृत समाचार…

भागने का मौका मिल जाता है
सूत्र बताते हैं कि नदी-नालों में जुआ-सट्टे का अड्डा चलाना इनके लिए सुविधाजनक रहता है। पुलिया जैसी जगह के नीचे खेलते है, जिससे पुलिस वाहन के आने की भनक भी पहले ही लग जाती है। ऐसे में जुआरियों को भागने का मौका भी मिल जाता है।

https://rajasthandeep.com/?p=5820 … टिकट के दावेदार से जुड़ी कंपनी पर आयकर छापा- वराह इंफ्रा लिमिटेड के जोधपुर व दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर जांच- जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा से चाह रहे टिकट … जानिए विस्तृत समाचार…

रीको ग्रोथ सेंटर भी आसान जगह
कमोबेश इसी तरह की स्थिति रीको ग्रोथ सेंटर इलाके की है। इस क्षेत्र में कई खाली प्लॉट्स हैं। लोगों का आवागमन भी न के बराबर रहता है। ऐसे में इस इलाके में जुआ-सट्टे का अड्डा चलाना काफी आसान है। लोगों की आवाजाही नहीं होने से अड्डा संचालक को पुलिस के आने की जानकारी भी दूर से ही हो जाती है।

https://rajasthandeep.com/?p=5811 … सीट पर बैठते ही निरीक्षक बदले, देर शाम खुद ही बदल गए- महज एक दिन के एसपी, वर्किंग शुरू की और ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी … जानिए विस्तृत समाचार…

यूपी-गुजरात के 22 जने गिरफ्तार
आबूरोड रीको थाना क्षेत्र पुलिस ने एक दिन पहले ही वासड़ा नदी व रीको ग्रोथ सेंटर में दो अलग-अलग कार्रवाई जगह की है। इन मामलों में कुल 22 जनों को गिरफ्तार किया गया, इनमें सभी आरोपी गुजरात व उत्तरप्रदेश निवासी है। वासड़ा नदी से गिरफ्तार 11 जनों के पास से दो कारें भी जब्त की गई है। वहीं, दोनों मामलों में करीब 72 हजार रुपए बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी मजदूर हैं, जो यहां काम करते हैं और पैसों के लालच में जुआ-सट्टा खेल रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार… 

कार्रवाई की है…
रीको ग्रोथ सेंटर व वासड़ा नदी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से दो कारें व नकदी भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी मजदूरीपेशा लोग बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button