- सालभर पहले आए परिवाद को जांच के बाद बंद कर दिया
- बीस से ज्यादा महिलाओं के साथ गैंगरेप के आरोप का मामला
सिरोही. नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा व आयुक्त महेंद्रसिंह चौधरी समेत अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला सालभर पहले भी पुलिस के पास आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को बीस दिन में ही निपटा दिया। बाद में पीडि़ताओं ने कोर्ट के जरिए परिवाद भेजा तब पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा। ज्ञातव्य है कि पीडि़ताओं की ओर से सालभर पहले भी इस तरह का परिवाद पुलिस को दिया गया था, लेकिन पुलिस ने परिवाद को जांच में रखते हुए इस प्रकरण को पूरी तरह झूठा मानते हुए एफआर लगा दी।#Sirohi. Gang rape case against Municipal Council Chairman Mahendra Mewada and Commissioner Mahendra Singh Chaudhary and others.
पुलिस ने पूरे प्रकरण में चुप्पी साध रखी है
सभापति व आयुक्त समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुए गैंगरेप के मामले ने राजनीतिक स्तर पर भूचाल ला दिया है, लेकिन पुलिस अब भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है। दर्ज हुए मामले को लेकर भी पुलिस अधिकारी कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। आखिर ऐसा क्या है, जो पुलिस इस मामले को अंदर ही अंदर दबाए रखना चाह रही है।
बगैर दर्ज किए ही जांच करना उचित तो नहीं
गत वर्ष पीडि़त महिलाओं की ओर से भेजे गए परिवाद को पुलिस ने दर्ज तक नहीं किया था। इसे जांच के अधीन रखा तथा कुछ ही दिनों में जांच पूरी करते हुए मामले में एफआर लगा दी। मामले में सत्यता है या हकीकतन ही झूठा मामला है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकता है। लेकिन, पीडि़ताओं की ओर से आए परिवाद को दर्ज किए बगैर ही जांच कर एफआर दे देना उचित प्रतीत नहीं होता।
महिलाओं का आरोप: गैंगरेप के बाद ब्लैकमेलिंग
ज्ञातव्य है कि पाली जिला निवासी बीस से अधिक महिलाओं ने सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्रसिंह चौधरी समेत उनके साथियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आंगनबाड़ी में नौकरी देने के बहाने उनको सिरोही बुलाया गया तथा रात को एक जगह रूकवा कर खाने में नशीली दवाई खिलाई। बेहोश हो जाने के बाद सभापति, आयुक्त व उनके दस-पंद्रह साथियों ने इन महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। इसके वीडियो बनाए तथा अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=5729 … प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!- आबूरोड में तस्करी वाहन में मिली पंजाबी व राजस्थान निर्मित शराब की मिली-जुली खेप- आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5390 … बंदोली में गए बाराती और पिछली खिडक़ी से घुसे बदमाशों ने चुरा लिए जेवरात व नकदी- पुलिस अधीक्षक के बंगले से सटे छात्रावास में सेंधमारी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5347 … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार…