पुलिस ने पकड़ी पाली से अहमदाबाद जा रही राजस्थानी शराब
- गुजरात सीमा के समीप धर ली शराब की बड़ी खेप
- शराब तस्करी के बावजूद मूकदर्शक है आबकारी महकमा
सिरोही. आबूरोड के समीप गुजरात बॉर्डर पर पुलिस ने शराब भरा ट्रक जब्त किया है। इसमें अनुमानित तौर पर बीस लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की गई। वाहन सवार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में पाली जिले से शराब भरी थी, जिसे अहमदाबाद पहुंचाया जाना था। शराब राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित थी एवं इसे अवैध रूप से गुजरात ले जा रहा था।#Sirohi. Police seized Rajasthani liquor going from Pali to Ahmedabad at Gujarat border near AbuRoad
मैदे के कट्टों की आड़ में तस्करी
पुलिस के अनुसार मावल चेक पोस्ट पर टीम ने मैदे से भरा ट्रक रूकवाया। संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई। इसमें से मैदे के कट्टों की आड़ में छुपाई राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक से 85 कर्टन शराब बरामद की। चालक बीकानेर निवासी श्रवणकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मूकदर्शक है आबकारी महकमा
अधिकारी बताते हैं कि प्रारंभिक पूछताछ जांच में सामने आया है कि शराब को पाली के समीप जोजावर से भरकर गुजरात में अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब की जमकर तस्करी हो रही है, लेकिन आबकारी महकमा मूकदर्शक बना हुआ है।
तस्करी को शह दे रही आबकारी की चुप्पी
आबूरोड में आए दिन शराब की खेप पकड़़ी जा रही है, लेकिन आबकारी महकमे को मानों इससे कोई सरोकार नहीं है। सरकारी शराब की तस्करी के बावजूद महकमे के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। आबकारी महकमा तस्करी पर नकेल कसना तो दूर जिन ठेकों से माल भरवाया जा रहा है उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा। महकमे की चुप्पी शराब तस्करी को शह दे रही है।
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/353desr2 … ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे – हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग