पुलिस ने पीछा किया तो चालक फरार, कार से मिला डोडा-पोस्त

- नाकाबंदी से पहले लिया यू टर्न तो संदेह गहराया
- सिरोही पासिंग कार में जा रहा था माल, भरी मिली बोरियां
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने सिरोही पासिंग एक कार से डोडा-पोस्त बरामद किया है। कार चालक नाकाबंदी देखकर वापस भाग निकला था। उसके यू टर्न लेते ही पुलिस का शह गहराया तथा पीछा किया। इस पर चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
नाकाबंदी से पहले वापस मुड़ा
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि उदयपुर मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक कार चालक ने यू टर्न ले लिया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक भादावेरी बांध के पास कार को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार आरजे 24 सीए 7446 को जब्त कर उसमें भरा 31 किलो 950 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।

भगा नहीं पाया तो खुद भाग गया
जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक शिवनारायण ने उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान आई कार का चालक एकदम से वापस मुड़ गया। पुलिस जाब्ते ने उसका पीछा किया तो वह भादावेरी की ओर भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा जारी रखा, लेकिन रास्ता कच्चा होने से चालक अपनी कार को आगे नहीं भगा पाया तथा कार छोड़कर भाग गया। पुलिस अब चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।#sirohi/pindwara .Police chased then driver absconding, doda-poppy found in car