crime newspalipali police newsrajasthanपालीराजस्थान

जमीन के लिए जानलेवा हमला, सुपारी देकर भेजे हमलावर

  • चौबीस घंटे में हुआ खुलासा, सुपारी देने व लेने वाले चार जने गिरफ्तार
    सुमेरपुर (पाली). बांकली गांव में जमीनी विवाद के लिए सुपारी देकर हमला करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का चौबीस घंटों में खुलासा करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो जने सुपारी देने वाले व दो जने सुपारी लेकर हमला करने के आरोपी है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बांकली निवासी जोगसिंह पुत्र पाबूसिंह राजपूत ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि 22 दिसम्बर की शाम को वह बेरे पर काम कर रहा था। इस दौरान बेरे की फाटक के पास खड़े उसके भाई करणसिंह पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर अज्ञात युवक थे तथा सरिए से हमला किया। उसके चिल्लाने पर हम लोग बचाने गए, जिस पर हमलावर भाग गए। पीडि़त ने जमीनी विवाद को देखते हुए जानाराम घांची पर संदेह जताया। इस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपियों की तस्दीक की तथा दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2212 प्रदेश में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक साथ सामने आए 21 केस- नए कोरोना वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 43, राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमितों वाला राज्य… जानिए विस्तृत समाचार…

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने हमला करने के आरोप में रोजड़ा निवासी दुदाराम पुत्र हमीराराम देवासी, गलथनी निवासी ओबाराम पुत्र रगाराम देवासी, लुंदाड़ा (नाना) निवासी प्रभुराम पुत्र किशनराम देवासी व बांकली निवासी जानाराम पुत्र जीवाराम घांची को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2202 बैग में कीमती सामान समझ शव चुरा ले गया, फिर लावारिस फेंक दिया- प्री मेच्योर जन्म होने से मौत के बाद दफनाने जा रही थी मौसी, रास्ते में किसी ने चुरा लिया, टैग के आधार पर मिले परिजन… जानिए विस्तृत समाचार…

आगे से आगे दी सुपारी
पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि जानलेवा हमले के आरोपी दुदाराम देवासी व ओबाराम देवासी को प्रभुराम देवासी ने पचास हजार रुपाए देकर हमला करने भेजा था। प्रभुराम ने जानलेवा हमला करवाने के बदले जानाराम घांची से 80 हजार रुपए की सुपारी ली थी।#Sumerpur (Pali). Attack for land dispute in Bankli village, gave betel nut

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button