- विवादित पदोन्नति मामले में एपीओ आईएएस को मिली पोस्टिंग
जयपुर. प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 30 आईपीएस व 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत कई जिलों में पुलिस अधीक्षक बदले हैं, वहीं विवादित पदोन्नति मामले में एपीओ आईएएस को भी पोस्टिंग मिली है। आदेश के तहत तीन आईपीएस व दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।#Jaipur. Big administrative reshuffle in the state – the state government transferred 30 IPS and 7 IAS officers
शायद चुनावी मोड़ में सरकार
उधर, अधिकारियों का यह पदस्थापन आगामी चुनाव से जोड़ा जा रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि राज्य सरकार अब चुनावी मोड़ में आ चुकी हैं। लिहाजा सरकार की ओर से यह बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएस और आईएएस के तबादलों को लेकर जल्द ही एक और बड़ी सूची जारी हो सकती है।
एपीओ आईएएस को मिला पदस्थापन
पेपरलीक के आरोपी शेरसिंह को पदोन्नति देकर वाइस प्रिंसिपल बनाने के विवाद में आईएएस गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया था। अब उन्हें कृषि एवं पंचायती विभाग में आयुक्त लगाया गया है। जोधपुर दक्षिण और जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त भी बदले गए हैं। उत्सव कौशल जोधपुर नगर निगम दक्षिण व देवेंद्र कुमार जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त होंगे।
कई जिलों में एसपी बदले
इस आदेश के तहत कई जिलों में एसपी बदले गए हैं। इसमें विकास शर्मा को उदयपुर से भिवाड़ी (अलवर), भुवन भूषण यादव को साइबर क्राइम जयपुर से उदयपुर, मममा गुप्ता को सिरोही से करौली, डॉ.किरण कैग सिद्धु को जालोर से कमांडेंट आरएसी नईदिल्ली, श्यामसिंह को भरतपुर से झुंझुनूं, नारायण टोगस को करौली से एसपी एसओजी जयपुर, अनिलकुमार को भिवाड़ी से साइबर क्राइम जयपुर, मोनिका सैन को एसओजी से जालोर, मृदुल कछावा को झुंझुनूं से भरतपुर, विकास सांगवान को एसओजी से जैसलमेर, ज्येष्ठा मैत्रेयी को आयुक्तालय क्राइम जयपुर से सिरोही एसपी लगाया गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…