- हिंदी साहित्य के प्रसार के लिए राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी की अनूठी पहल
सिरोही. डिजिटल क्रांति के दौर में लोग पुस्तकों से विमुख होते जा रहे हैं। ज्ञान के अथाह भंडार से बच्चों को जोड़े रखने के लिए राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी ने अनूठी पहल की है। इसके तहत जिले की 107 शैक्षिक संस्थाओं में मिनी लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। इन लाइब्रेरी में पचास हजार रुपए तक की लागत से पुस्तकें भी वितरित की जाएगी। माना जा रहा है कि इससे राष्ट्रभाषा हिंदी एवं हिंदी साहित्य का समुचित रूप से प्रसार-प्रचार हो सकेगी। साथ ही विद्यार्थियों में पुस्तकें पढऩे की भी ललक बढ़ेगी।#Rajya Sabha member Neeraj Dangi’s unique initiative for the spread of Hindi literature
आबूरोड में कार्यक्रम से करेंगे आगाज
आबूरोड में सोमवार को कार्यक्रम आयोजन के साथ ही योजना का आगाज किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार राष्ट्रभाषा हिंदी एवं हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दरबार स्कूल) में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी का मुख्य आतिथ्य रहेगा।#Sirohi. Rajya Sabha member Neeraj Dangi is setting up mini libraries in 107 educational institutions of the district
मिलेगा हिंदी साहित्य का अथाह भंडार
राज्यसभा सदस्य की इस अनूठी पहल से जिले के 107 शैक्षिक संस्थाओं को हिन्दी साहित्य से संबंधित ज्ञान का अथाह भंडार मिलेगा। बताया जा रहा है कि शेक्षिक संस्थाओं में हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की स्थापना हो जाएगी। राज्यसभा सदस्य की अनुशंसा के तहत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिले के कुल 107 संस्थाओं में मिनी लाइब्रेरी
योजना के तहत इसके तहत सिरोही जिले में कुल 107 शैक्षिक संस्थाओं का चयन किया गया है। इसमें 60 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, 32 उच्च विद्यालय एवं 15 कॉलेज, पुस्तकालय व तकनीकी संस्थाएं शामिल है। प्राथमिक स्कूलों को दस हजार, उच्च विद्यालयों को पच्चीस हजार एवं कॉलेज व पुस्तकालयों को पचास हजार रुपए की पुस्तकें दी जाएगी।
https://rajasthandeep.com/?p=4969 … प्रदेश का सबसे बड़ा घास बीड़ जोड़ बनेगा विकसित चारागाह- अब वाड़ाखेड़ा जोड़ में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे वन्य जीव … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4965 … मुख्यमंत्री ने कहा, विपदा में सरकार आपके साथ है- तूफान के बाद प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4995 … मानसून एक्टिव: अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट- भारी बारिश का अनुमान, उमस व गर्मी से अब राहत मिलने के आसार… जानिए विस्तृत समाचार…