sirohicrime newsrajasthanराजस्थान

पूर्व प्रधान की दुकान में लूट, मारपीट कर मोबाइल ले गए

कैलाशनगर में दिन दहाड़े वारदात
सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र को कैलाशनगर गांव में सोमवार को दिन दहाड़े एक दुकान में घुसे तीन युवक मारपीट कर मोबाइल लूट ले गए। दुकान शिवगंज पंचायत समिति में प्रधान रहे अचलाराम माली की है। दुकान उनका पुत्र संचालित करता है एवं वारदात के समय दो कर्मचारी ही दुकान में थे।

जानकारी के अनुसार भीमगिरी आश्रम के समीप संचालित पूर्व प्रधान की दुकान में सोमवार दोपहर को तीन युवक आए। उन लोगों ने बीड़ी-सिगरेट खरीदे तथा कुछ देर वहीं खड़े रहे। इसके बाद मौका देखकर दुकान के दो कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी डर के मारे अंदर की ओर भाग गए। इस दौरान युवक भी वहां काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी श्रवणसिंह समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा मुआयना किया। सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी एक बाइक पर आए थे एवं उसी पर बैठकर भाग गए।

गहनता से कर रहे जांच
चौकी प्रभारी ने बताया कि दुकान के कर्मचारी जामताराम की रिपोर्ट पर मारपीट कर मोबाइल लूट का मामला दर्ज किया है। साथ ही सीसी टीवी फुटेज वायरल किए हैं, ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके। आरोपी मारपीट के बाद मोबाइल ही लूट ले गए है। ऐसे में इस मामले की हर पहलू से गहनता के साथ जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button