पालीpalipoliticsrajasthanराजनीतिराजस्थान

पूर्व मुख्यमंत्री का एस्कॉर्ट वाहन पलटने से 7 पुलिसकर्मी घायल

  • मुंडारा से जोधपुर जाते समय बाली के पास हुआ हादसा
  • राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर शोक सभा में आईं थीं पूर्व सीएम

पाली. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के काफिले को एस्कोर्ट कर रहा पुलिस वाहन पलटने से सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वे बाली के समीप मुंडारा में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी (Otaram Dewasi) के घर शोक सभा में शामिल होने आईं थीं। यहां से जोधपुर जाते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि काफिले के सामने अचानक ही बाइक आ गई थी, जिसे बचाने के चक्कर में पुलिस वाहन बेकाबू होकर पलट गया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की माता का निधन हो चुका था। पूर्व मुख्यमंत्री उनके घर शोक व्यक्त करने आईं थीं।#Escort vehicle of former Chief Minister Vasundhara Raje, who came to offer condolences at the house of Minister of State Otaram Dewasi in Mundara, overturned- seven policemen injured

https://tinyurl.com/ymbav866 … जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जमानती वारंट से तलब – कालन्द्री विद्यालय में छात्रा का स्कूली प्रवेश रद्द करने का मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

उलटकर तीन बार पलटी खा गया वाहन
बताया जा रहा है कि मुंडारा से रवाना होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला जोधपुर (jodhpur) जा रहा था। इस दौरान बाली (bali) व कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट कर रहा पुलिस वाहन एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उलट गया। यहां तक कि एस्कॉर्ट वाहन सडक़ पर तीन बार पलटी खा गया। इसके बाद एक दुकान के आगे पिलर से टकरा कर रूक गया। हादसा बाली थाने के नजदीक होना बताया जा रहा है।

https://tinyurl.com/2d5mp3pz … … तो क्या किसी की मौत या बड़ी दुखांतिका का इंतजार है- नकली शराब मिलने के बावजूद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया
जानकारी के अनुसार इस हादसे में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसमें एसआई भागचंद, कांस्टेबल अभिषेक पुरी, नवीन, जितेंद्र, रामप्रसाद, सूरज व चालक रूपाराम शामिल हैं। हादसे के बाद तत्काल ही घायलों को बाली अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सुमेरपुर रैफर कर दिया गया।

https://tinyurl.com/3s8dfate … राज्यमंत्री के पुत्र की खेल संघ के रास्ते राजनीति में एंट्री – कांग्रेस समर्थित पदाधिकारियों के कब्जे वाले खेल संघ में बड़ा बदलाव-जानिए किसे मिला कौनसा पद… विस्तृत समाचार

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, सांसद पीपी चौधरी, जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आदि मौजूद रहे। घायलों की देखरेख को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिए गए। वहीं, बाली विधायक व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल में जमे रहे।
http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों…

https://tinyurl.com/4889422d … कालिका के सुरक्षा कवच में रहेगी बालिका- महिला अपराध की रोकथाम के लिए सिरोही व आबूरोड में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button