पूर्व सरपंच की दबंगई: गर्भवती रेंजर को बालों से खींच लात-घुंसों से मारा
- ड्यूटी कर रही रेंजर व उसके पति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
- वायरल हुए वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहा पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी
सतारा (महाराष्ट्र). पूर्व सरपंच की ऐसी दबंगई कि महिला अधिकारी से मारपीट कर ली। बालों से पकड़कर खींचा तथा लात-घुंसों से चोटें पहुंचाई। महिला अधिकारी तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सतारा जिले के पलासवड़े गांव में गश्त कर रही महिला अधिकारी को घेरते हुए पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी ने मारपीट की। पूर्व सरपंच रामचंद्र जानकर ने पत्नी के साथ मिलकर महिला वन अधिकारी (रेंजर) सिंधु सनप और उनके पति सूर्यजी थोम्ब्रे से मारपीट की। पूर्व सरपंच पर आरोप है कि उसने महिला अधिकारी से पैसे मांगे थे, लेकिन नहीं दिए। इससे नाराज होकर उसने हमला कर दिया। मारपीट के इस घटनाक्रम को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। उधर, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामला सामने आते ही पुलिस ने टीमों का गठन किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पति-पत्नी पर किया हमला
उधर, पीडि़त महिला अधिकारी ने बताया कि उसने करीब तीन माह पहले ही यहां ज्वाइन किया है। पूर्व सरपंच उसे धमकी देते हुए पैसे मांग रहा था। गश्त के दौरान पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने साथ चल रहे पति पर भी हमला किया।
बालों से खींचा और पेट पर कूदा
घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी महिला अधिकारी सिंधु सनप को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। सरपंच ने महिला की गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया। बालों से खींचते हुए अधिकारी से मारपीट करना भी सामने आ रहा है।
… तो और धाराएं जुड़ेगी
सतारा पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल ने बताया कि गर्भवती फॉरेस्ट रेंजर की मेडिकल जांच की जा रही है। मामले में अगर भ्रूण को कोई नुकसान पहुंचता है तो आगे की कार्रवाई में इसे भी शामिल किया जाएगा। सतारा की एएसपी अर्चना दलाल ने कहा कि दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 352, 353 व 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले के तूल पकडऩे के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही सतारा पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पर्यावरण मंत्री ने कहा, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं
राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस घटना का संज्ञान लिया है। ठाकरे ने ट्वीट किया, आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।#Ex-sarpanch’s oppression: pregnant ranger was dragged by the hair, kicked and punched