- भ्रष्टाचार में दो बार हो चुका है निलम्बित, बहाल होते ही रिश्वत का खेल शुरू
जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार दोपहर नगर निगम उत्तर में संस्थापन शाखा के वरिष्ठ सहायक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह निगम के कर्मचारी से पेंशन कागजात तैयार करने की एवज में घूस ले रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी वरिष्ठ सहायक पहले भी दो बार भ्रष्टाचार के आरोपों में निलम्बित किया जा चुका है, लेकिन बहाल होने के बाद रिश्वत का खेल वापस शुरू हो जाता है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए जयनारायण वाल्मीकि ने परिवाद दिया था। इसमें बताया कि उसके पेंशन के कागजात अभी तक तैयार नहीं हुए थे। जयनारायण ने इसके लिए स्थापना शाखा के वरिष्ठ सहायक राजेश बारासा से संपर्क किया। राजेश ने उससे पेंशन के कागज तैयार करने के लिए 21 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जयनारायण ने 10 अगस्त को एसीबी से संपर्क किया, जिस पर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई की गई। बुधवार को एसीबी टीम ने जयनारायण को 5 हजार रुपए के साथ बारासा के पास भेजा। नगर निगम भवन के पीछे के गेट के बाहर की तरफ राजेश बारासा ने जयनारायण से रुपए लिए। इस दौरान इशारा मिलते ही टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से पांच हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया। #Senior assistant arrested for taking bribe in Jodhpur Municipal Corporation#acb action in jodhpur