पेट्रोप पम्प से सेठ को नकदी देने जा रहे कर्मचारी ने करवाई लूट

- कर्ज में डूबे कर्मचारी ने सेठ को चूना लगाने की रची साजिश
- आरोपी गिरफ्त में आए तो उगला सच, फिर कर्मचारी धरा गया
पाली. सुमेरपुर में पेट्रोल पम्प कर्मचारी से नकदी लूट के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। कर्मचारी ने ही अपने साथियों के जरिए इस वारदात को अंजाम दिया था। कर्ज में डूबे कर्मचारी ने सेठ की नकदी लूटने की साजिश रची। इसके लिए अपने दो साथियों को प्लान बताया तथा रात को नकदी लेकर जाते समय साथियों को बुलाया। वे लोग कर्मचारी के पास से नकदी लूट ले गए तथा कर्मचारी ने ही पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह हुई वारदात
पुलिस के अनुसार सुमेरपुर में पेट्रोल पम्प कर्मचारी भरत मीणा व उसका साथी ललित रावल 25 फरवरी को सुमेरपुर के मै.हरिशचन्द्र रमेशचन्द्र पेट्रोल पम्प से रात को कैश कलेक्शन लेकर सेठ के घर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवक आए तथा कर्मचारी की बाइक को गिराकर कैश से भरा बैग लूट ले गए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात का राजफाश किया।
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मामले में जांच करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ी गई तो दो आरोपी पकड़ में आए। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि पम्प कर्मचारी भरत मीणा के कहने पर वारदात को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अणगोर निवासी भरत पुत्र भगवानाराम मीणा, कोलीवाड़ा निवासी गोंविद पुत्र मगाराम मेघवाल व खिवांदी निवासी लखन पुत्र कानाराम सुथार को गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए रची लूट की साजिश
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कर्मचारी भरत मीणा कर्ज में डूबा होने से पैसे कमाना चाह रहा था। इसके लिए उसने सेठ की नकदी लूटने की साजिश रची। कैश लेकर जाते समय अपने साथियों को सूचना दी। रास्ते में उसके साथी आए और नकदी लूट ले गए। आरोपी कर्मचारी अपनी बाइक पर पम्प के दूसरे कर्मचारी को साथ लेकर आया था, ताकि उस पर किसी का संदेह न जाए।#Pali. The employee going to give cash to Seth from the petrol pump got robbed, accused employee arrest