crime newsrajasthanचित्तौड़गढ़राजस्थान

पेट दर्द निवारण के लिए श्मशान में तंत्र क्रिया!

  • किसी ने बताया था यह उपाय, पुलिस ने दो जनों को दबोचा, एक भाग निकला

चित्तौडग़ढ़. पेटदर्द की समस्या होने पर किसी ने श्मशान में तंत्र क्रिया करने की सलाह दी। इस पर ये लोग श्मशान पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2356 वाहन चुरा कर जला देते और पार्ट्स बेचकर कबाड़ से कमाते – पुलिस गिरफ्त में आए वाहन चोर गिरोह ने किया खुलासा, पकड़े जाने के भय से जलाकर खुर्द-बुर्द कर देते थे वाहन… जानिए विस्तृत समाचार…

ये लोग चित्तौडग़ढ़ के भूपालसागर क्षेत्र के फलासिया खालसा गांव स्थित श्मशान घाट में तंत्र क्रिया कर रहे थे। उधर से गुजर रहे एक ग्रामीण ने श्मशान में तीन लोगों को घूमते देखा तो गांव में जानकारी दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण श्मशान घाट आए और दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि वे लोग पेट दर्द का उपाय करने के लिए यह क्रिया करने आए थे। कहा कि उनके पेट में लगातार दर्द रहता था इसलिए किसी ने इस तरह का उपाय बताया था। श्मशान में तांत्रिक कार्य करने के काम आने वाली सामग्री मिली।

https://rajasthandeep.com/?p=2346 पार्ट-7 … रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!- गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा, आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

तीन जने कर रहे थे तांत्रिक क्रिया
पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के फतहनगर क्षेत्र के मुकेश पुत्र शंकरलाल गर्ग व कुंदन पुत्र लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अपने एक साथी के साथ मिलकर फलासिया गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक गतिविधियां कर रहे थे।#Tantra action in the crematorium for the relief of stomach ache!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button