कालिका के सुरक्षा कवच में रहेगी बालिका

- महिला अपराध की रोकथाम के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू
- सिरोही व आबूरोड में स्कूटर पर निरंतर पेट्रोलिंग पर रहेगी यूनिट
सिरोही. बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर अब कालिका पेट्रोलिंग का गठन किया गया है। सिरोही जिले में इसकी शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में सिरोही व आबूरोड शहर के लिए यूनिट को हरी झंडी दिखाई गई। माना जा रहा है कि इससे महिला अपराधों की रोकथाम की दिशा में बेहतर काम हो सकेगा। यहां पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार बेनीवाल ने यूनिट्स को रवानगी देकर आगाज किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, प्रभुदयाल धानिया, डीएसपी मुकेश चौधरी, कोतवाल कैलाशदान बारहठ समेत अधिकारी मौजूद रहे।
छेड़छाड़, लूटपाट, उत्पीडऩ पर करेंगे कार्रवाई
प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकना है। यूनिट सिरोही व आबूरोड में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही छेड़छाड़, लूटपाट, उत्पीडऩ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह है कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का अहम उद्देश्य
यूनिट के आगाज पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह यूनिट शहर में गश्त करते हुए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बस स्टैंड, व्यस्त स्थानों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर होने वाले अपराधों एवं चेन स्नेचिंग समेत अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा। बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना भी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का अहम उद्देश्य है।
जांबाज महिला कांस्टेबलों को किया तैनात
अधिकारी बताते हैं कि सिरोही मुख्यालय और आबूरोड में कालिका पेट्रोलिंग की दो यूनिट कार्यरत रहेंगी। इनका संपूर्ण नियंत्रण एएसपी प्रभुदयाल धानिया के अधीन रहेगा। जिला मुख्यालय पर उप निरीक्षक कमला व आबूरोड में उप निरीक्षक माया पंडित इस यूनिट की इंचार्ज रहेंगीं। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के लिए जांबाज महिला कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। इसमें सिरोही के लिए कांस्टेबल इंद्रा, रूकमण, नौरंगी व बसंती एवं आबूरोड के लिए कांस्टेबल सुलोचना, कमला, सोनिया व सुगना को तैनात किया गया है।
http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/bd9zmrk6 … पोक्सो में गैर हाजिर गवाह पुलिस निरीक्षक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 208 में माना दोषी, कोर्ट ने लगाया एक हजार का अर्थ दंड … जानिए विस्तृत समाचार…