सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

मेडिकल लीव पर मंत्री ने माना संदेह, बैठाया मेडिकल बोर्ड

  • मंत्री की रिसीविंग और मीटिंग से नदारद रहे सीबीईओ
  • दौरे के दिन ही तबीयत नासाज, रिपोर्ट के आधार पर एक्शन

सिरोही/आबूरोड. जिस दिन मंत्री का दौरा था सम्बंधित ब्लॉक के मुख्य अधिकारी की तबीयत उसी दिन नासाज हो गई। यहां तो मंत्री पहुंचे और ब्लॉक अधिकारी नदारद रहे। न तो रिसीविंग के लिए आए और न ही मीटिंग में पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई, जिससे मेडिकल लीव पर है। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। मेडिकल लीव फर्जी पाए जाने पर अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामला शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला (BD_KALLA) के दौरे का है। उनके आगमन पर रिसीव करते समय आबूरोड सीबीईओ भोपालराम पुरोहित नदारद रहे। बाद में मीटिंग से भी गायब दिखे।

https://rajasthandeep.com/?p=3827 … सिरोही में शिक्षा के नाम शुक्रवार: मंत्री ने बताया जीवन का आधार- दौरे पर रहे शिक्षा मंत्री, नए भवनों का लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

मेडिकल लीव की जांच के लिए
शिक्षा मंत्री (EDUCATION_MINISTER) ने सीबीईओ के नहीं आने का कारण पूछा तो मामले का पता चला। बताया गया कि आज ही उनकी तबीयत खराब हो गई है। इसके लिए मेडिकल लीव ली है। इस पर शिक्षा मंत्री ने सीबीईओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए। मेडिकल लीव की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठित किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3821… बाड़मेर व जालोर के जुआ खेलने के शौकीनों का आहोर में डेरा- ढाबों पर खेल रहे जुआ- आसपास के कई गांवों के लोग ने बनाया अड्डा… जानिए विस्तृत समाचार… 

… तो होगा बीमारी का खुलासा
मेडिकल बोर्ड में विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल है। लिहाजा इस जांच कमेटी में मेडिकल बोर्ड के जरिए सीबीईओ की तबीयत को लेकर जानकारी ली जाएगी। साथ ही बीमार है या फर्जी तरीके से मेडिकल लीव ली गई है इसे लेकर खुलासा हो सकेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3813 … पुलिस व आबकारी ने तस्करों को बेच दी पांच करोड़ की शराब- मालखाना निस्तारण में उजागर हुई आबकारी व पुलिस महकमे की मिलीभगत- जिला आबकारी अधिकारी, कोषाधिकारी और एएसपी समेत कई अधिकारी सस्पेंड… जानिए विस्तृत समाचार…

बोर्ड में इन विशेषज्ञों को किया शामिल
इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री के आदेश पर जांच कमेटी बैठाई गई है। सीबीईओ भोपालराम पुरोहित के विरुद्ध मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें आबूरोड के डॉ. परमानंद, डॉ. एमएल हिंडोनिया, डॉ.भारत बामनिया शामिल है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि आबूरोड सीबीईओ भोपालराम पुरोहित के स्वास्थ्य परीक्षण जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है।#CBEO absent from receiving and meeting of Education Minister remained on medical leave – Minister ordered inquiry

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button