
- मंत्री की रिसीविंग और मीटिंग से नदारद रहे सीबीईओ
- दौरे के दिन ही तबीयत नासाज, रिपोर्ट के आधार पर एक्शन
सिरोही/आबूरोड. जिस दिन मंत्री का दौरा था सम्बंधित ब्लॉक के मुख्य अधिकारी की तबीयत उसी दिन नासाज हो गई। यहां तो मंत्री पहुंचे और ब्लॉक अधिकारी नदारद रहे। न तो रिसीविंग के लिए आए और न ही मीटिंग में पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई, जिससे मेडिकल लीव पर है। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। मेडिकल लीव फर्जी पाए जाने पर अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामला शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला (BD_KALLA) के दौरे का है। उनके आगमन पर रिसीव करते समय आबूरोड सीबीईओ भोपालराम पुरोहित नदारद रहे। बाद में मीटिंग से भी गायब दिखे।
मेडिकल लीव की जांच के लिए
शिक्षा मंत्री (EDUCATION_MINISTER) ने सीबीईओ के नहीं आने का कारण पूछा तो मामले का पता चला। बताया गया कि आज ही उनकी तबीयत खराब हो गई है। इसके लिए मेडिकल लीव ली है। इस पर शिक्षा मंत्री ने सीबीईओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए। मेडिकल लीव की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठित किया है।
… तो होगा बीमारी का खुलासा
मेडिकल बोर्ड में विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल है। लिहाजा इस जांच कमेटी में मेडिकल बोर्ड के जरिए सीबीईओ की तबीयत को लेकर जानकारी ली जाएगी। साथ ही बीमार है या फर्जी तरीके से मेडिकल लीव ली गई है इसे लेकर खुलासा हो सकेगा।
बोर्ड में इन विशेषज्ञों को किया शामिल
इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री के आदेश पर जांच कमेटी बैठाई गई है। सीबीईओ भोपालराम पुरोहित के विरुद्ध मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें आबूरोड के डॉ. परमानंद, डॉ. एमएल हिंडोनिया, डॉ.भारत बामनिया शामिल है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि आबूरोड सीबीईओ भोपालराम पुरोहित के स्वास्थ्य परीक्षण जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है।#CBEO absent from receiving and meeting of Education Minister remained on medical leave – Minister ordered inquiry