crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पेड़ से टकराई बेकाबू जीप, दो युवकों की मौत

  • हादसे में अन्य एक गंभीर घायल, गांव में शोक की लहर
    सिरोही. जिले के रेवदर क्षेत्र में देर रात बेकाबू जीप एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में जीप सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि अन्य एक जना घायल हो गया। मृतकों में से एक युवक कांग्रेस पदाधिकारी का पुत्र था। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2319 पार्ट-5 … गोदाम से निकला माल ठेके तक पहुंचा या कहीं और कोई खबर नहीं- आबकारी महकमे की चुप्पी में शराब तस्करों को मिल रही शह, गोदाम पर माल भरवाते समय तैनात रहते हैं तस्कर के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार जोलपुर-नागाणी मार्ग पर सोमवार देर रात एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप सवार जोलपुर निवासी रणवीर सिंह देवड़ा (28) पुत्र देवेन्द्र सिंह व उसके मित्र उदयपुर निवासी धनंजय सिंह (26) पुत्र रविन्द्रसिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जोलपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र वगतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे के लिए रैफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई की। थानाधिकारी कपूराराम मय जाब्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। युवकों के शव रेवदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाए गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2324 फटी जवाई की पाइप लाइन, दर्जनों गांवों पर मंडराया जल संकट- इस लाइन से फिल्टर हाउस होते हुए घरों तक पहुंचता है पानी, जलसंकट के दौर में व्यर्थ बहा गया सैकड़ों गैलन पानी … जानिए विस्तृत समाचार…

घरों में चूल्हे तक नहीं जले
हादसे में मृतक युवक रेवदर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह का पुत्र था। ऐसे में कार्यकर्ताओं की भी भीड़ रही। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। हादसे के बाद कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।#Sirohi.An uncontrollable jeep collided with a tree in Reodar. Two youths killed in accident

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button