सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

आपसी रंजिश में दो गुटों में झड़प, वाहनों से टकराए वाहन

  • अतिव्यस्त चौराहे पर हुए टकराव से दहशत में आए लोग

सिरोही. शहर के गोयली चौराहे पर शनिवार दोपहर दो गुटों में टकराव से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अतिव्यस्ततम माने जाने वाले इस चौराहे पर यकायक हुए इस टकराव से लोग दहशत में आ गए। एक-दूसरे पर वाहन चढ़ाने के लिए तेज गति से वाहन दौड़ाए गए। वाहनों की परस्पर टकराहट से एकबारगी अफरा-तफरी सी मच गई। वहीं, हाईवे से गुजर रहे वाहन भी टक्कर से बचने की खातिर साइड में रूके रहे। वारदात में चौराहे पर खड़े कुछ बाइक भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। परस्पर टकराव के बाद दोनों गुटों के लोग भाग गए। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम भेजी है।

उधर, बताया जा रहा है कि देर शाम पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम धांता निवासी यशपाल सिंह, खाम्बल निवासी कृष्णपाल सिंह, महावीर सिंह, गजाराम बताए जा रहे हैं।

सहमे से नजर आए दुकानदार
बताया जा रहा है कि गुटों के इस टकराव के बाद चौराहे की दुकानों के शटर भी बंद हो गए। कई दुकानदार नुकसान से बचने के लिए शटर नीचे करते दिखे। वाहनों की भागादौड़ी और रफ्तार के कारण दुकानदार सहमे से नजर आए। चौराहे पर खड़े रहने वाले लॉरी-ठेले वाले भी दहशत में दिखे।

सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को दस्तियाब करने के प्रयास शुरू किए हैं। इसके लिए कोतवाली व सदर थाना पुलिस से दो अलग-अलग दल गठित किए हैं। पुलिस फरार हो चुके आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं, मौके से भी पूछताछ कर क्लू जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button