crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

लाइन क्लीयर होने के इंतजार में शराब लेकर ढाबे पर खड़े रहे, यहीं धर लिए गए

  • ढाबे पर खड़ी मिली शराब भरी पिकअप व एस्कॉर्ट कार जब्त, दो गिरफ्तार
  • दोनों आरोपी एस्कॉर्ट कार में थे सवार, शराब परिवहन करने वाले फरार

सिरोही. पुलिस ने पालड़ी एम थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़ी शराब भरी पिकअप व एस्कॉर्ट कार को जब्त किया है। साथ ही एस्कॉर्ट कार में सवार दो जने भी गिरफ्तार किए गए। वहीं, पिकअप चालक नदारद मिला। संभवतया लाइन क्लीयर होने के इंतजार में दोनों वाहन ढाबे पर खड़े थे, लेकिन यहां खड़े रहते हुए ही धर लिए गए।

पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी करणीदान की सूचना पर कार्रवाई की गई। इसके तहत पालड़ी थाना पुलिस ने जम्बसरोवर होटल पर खड़ी पिकअप आरजे 14 जीके 2593 की जांच की। इसमें अंग्रेजी शराब के 208 कर्टन मिले। पास में ही एक कार आरजे 05 सीसी 0399 भी खड़ी थी, जो इस शराब से भरी पिकअप की एस्कॉर्ट करने में शामिल था। पुलिस ने इन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। इसमें छावनी नीम का थाना (सीकर) हाल सिद्धार्थ नगर (मालवीयनगर-जयपुर) निवासी मोहितकुमार पुत्र होशियारसिंह जाट व जोधपुरा (उदयपुरवाटी-झुंझूनूं) निवासी अशोक कुमार पुत्र रणजीतसिंह जाट शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=2059 ज्वैलर के घर घुसे डकैत, महिला को बंधक बनाकर ले गए 40 लाख का माल – लाठी-डंडों से लैस आठ डकैत खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे, महिला के पहने हुए गहने भी उतार ले गए, सीसी टीवी कैमरे में दर्ज हुई पूरी वारदात… जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए चलाते हैं एस्कॉर्ट
ज्ञातव्य है कि शिवगंज-सुमेरपुर के रास्ते गुजरात तक भरी तादाद में शराब तस्करी हो रही है। पाली से लेकर सुमेरपुर सीमा तक आए दिन शराब भरे वाहन पकड़ में आ रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए शराब भरे वाहनों के आगे एस्कॉर्ट भी चलाई जाती है, ताकि लाइन क्लीयर मिलने पर शराब भरा वाहन आगे बढ़ाया जा सके।

https://rajasthandeep.com/?p=2055 गहनों के लिए बुआ व बहन की हत्या, शव घर में बंद कर चला गया- दोहरे हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने कर दी अपनी बुआ व बुआ बेटी बहन की हत्या … विस्तृत समाचार…

शराब तस्करों को शह दे रही उदासीनता
शराब भरे वाहनों को पकडऩे में जितनी रुचि पुलिस ले रही है आबकारी उतनी ही उदासीन है। फिर चाहे सरकारी ठेकों से पार होने वाला माल हो या अन्य राज्यों की शराब। सिरोही जिले में ही इक्का-दुक्का मामलों के अलावा कोई बड़ा मामला आबकारी के हाथ नहीं लगा है। शायद आबकारी की इसी उदासीनता के कारण शराब तस्करों को शह मिल रही है।#sirohi. Liquor-filled pickup and escort car seized parked at the dhaba, two arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button