सिरोहीcrime newsjalorerajasthansirohiराजस्थान

पैसे नहीं लौटा पाया तो सुपारी दे दी, बाबा ने कर दी हत्या

  • पैसे डबल करने का लालच देकर बाबा ने बुलाया
  • साथियों के सहयोग से गला घोंटकर हत्या कर दी
  • रोहिड़ा में मिला था बागरा के युवक का लावारिस शव

सिरोही. रोहिड़ा थाना क्षेत्र में गत दिनों लावारिस हाल में मिले शव के मामले का राजफाश किया गया है। युवक जालोर जिले में बागरा निवासी था, जिसकी नांदिया में एक बाबा ने अपने साथियों के सहयोग से हत्या कर दी। मृतक युवक किसी के रुपए मांगता था और बार-बार तकाजा करता था। पैसे न लौटाने पड़े इसलिए उसने बाबा को हत्या की सुपारी दे दी। बाबा ने भी युवक को फांसने के लिए रुपए डबल करने का लालच दिया। उसे अपने पास मंदिर बुलाया तथा पूजा-पाठ करने की आड़ में उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को रोहिड़ा क्षेत्र में लावारिस छोड़ आए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बाबा ने करीब साढ़े पांच लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3166 … धरातल से जुड़ोगे तो पता चलेगा समस्या कहां है- केंद्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए फील्ड विजिट के निर्देश- केंद्रीय कृषि मंत्री व कृषि राज्यमंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा … जानिए किसने क्या कहा, विस्तृत समाचार…

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मामले में रेलवे स्टेशन के पास धीनोज (चाणसमा-पाटन-गुजरात) हाल नीलकंठ महादेव मंदिर नांदिया निवासी बाबा कनकनाथ उर्फ कुन्दनसिंह पुत्र रणजीतसिंह उर्फ प्रेमनाथ गोहील राजपूत, आमली रोड (पिण्डवाड़ा) निवासी जयंतीलाल पुत्र बाबूलाल कुम्हार, जितेन्द्रकुमार पुत्र प्रभुराम सरगरा, बनास रेलवे स्टेशन के पास निवासी फूलाराम पुत्र वचनाराम हीरागर, पीपला (बेकरिया-उदयपुर) निवासी मसरू उर्फ महेश पुत्र भुराराम गमेती भील, मारविया मेरपुर (बेकरिया-उदयपुर) निवासी बासाराम पुत्र सुरताराम गरासिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। इनके पास से मृतक का सामान भी बरामद किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3158 … देह व्यापार के लिए दिल्ली से जालोर आई युवतियां- शहर के रहवासी क्षेत्र में खोला अड्डा, पुलिस ने तीन युवतियों व एक युवक को पकड़ा… जानिए विस्तृत समाचार… 

दर्ज किया था हत्या का मामला
गत 13 अप्रेल को रोहिड़ा के वालोरिया सिलवा फली में पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला था। इसकी शिनाख्त नहीं होने से मोर्चरी में रखवाया गया। उधर, बागरा निवासी दिनेशकुमार पुत्र जेपाराम सुथार की गुमशुदगी दर्ज होने से तलाश चल रही थी। इस दौरान रोहिड़ा में अज्ञात शव मिलने से शिनाख्तगी के प्रयास चल रहे थे। इस पर दिनेशकुमार के परिजनों को बुलाया गया तो शव की शिनाख्त हो गई। बाद में मृतक के भाई बागरा (जालोर) निवासी रमेशकुमार सुथार ने नांदिया में नीलकंठ मंदिर के बाबा कनकनाथ महाराज व फूलाराम के विरुद्ध अपने भाई की हत्या करने के संदेह की रिपोर्ट दी गई। रोहिड़ा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3155 … साढ़े तीन करोड़ चल रहे बकाया, फिर भी ठेका बढ़ाया- बोट हाउस ठेकेदार ने जमा नहीं करवाई राशि, पालिका ने तीन माह की समयावधि और बढ़ा दी… जानिए विस्तृत समाचार… 

रास्ते से हटाने के लिए दी सुपारी
पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश कुमार सुथार व मोदरा निवासी मूलसिंह पुरोहित के बीच पैसों के लेनदेन का मामला चल रहा था। दिनेश सुथार मूलसिंह के पास रुपए मांग रहा था। दिनेश सुथार बार-बार मूलसिंह को पैसे लौटाने के लिए कहता, लेकिन मूलसिंह ने पैसे नहीं दिए। इसके बाद मूलसिंह ने अपने पूर्व परिचित नांदिया के बाबा कनकनाथ को साढ़े पांच लाख रुपए में दिनेश की हत्या की सुपारी दी।

https://rajasthandeep.com/?p=3152 … बाजार में जाली नोट की खेप, दो को पकड़ा- एक लाख की करंसी देकर लाया तीन लाख, बाजार में खपाते मिले युवक से कुछ नोट बरामद, आगे से आगे चला नोट का नेटवर्क… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह से दिनेश को फंसाया
बाबा को बताया गया कि दिनेश सुथार लालच में आ जाएगा इसलिए पैसे डबल करने की बात कहना। 10 अप्रेल को दिनेश सुथार मूलसिंह पुरोहित के कहे अनुसार बाबा को पूछने गया। अगले दिन 11 अप्रेल को डबल करवाने के लिए पचास हजार लेकर नांदिया गया। वहां बाबा ने दिनेश सुथार से पचास हजार रुपए लिए तथा तंत्र मंत्र विद्या का प्रलोभन देकर पूजा शुरू की। इस दौरान योजना के तहत फूलाराम पुत्र वचनाराम हीरागर, बासाराम पुत्र सुरताराम गरासिया, व तीन अन्य लोग भी वहां आए तथा पूजा में बैठे दिनेश का गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को दरी में लपेट कर जितेन्द्रकुमार हीरागर की कार से वालोरिया में डाल गए। नांदिया से मृतक की मोटरसाइकिल, हेलमेट एवं मोबाइल लेकर चले गए।#sirohi/rohida/bagra. If he could not return the money, he gave betel nut, Baba killed him.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button