
- क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में उल्लास
सिरोही. खंडेलवाल समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट खंडेलवाल प्रीमियर लीग (केपीएल) को लेकर युवाओं में उल्लास बना हुआ है। कड़े मुकाबलों के बाद चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं, देर शाम तक दूसरा सेमीफाइनल मैच जारी रहा।
केपीएल आयोजन कमेटी के लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीम ने भाग लिया। इसमें तीन टीम कर्णावती किंग इलेवन, पुणे वॉरियर्स, साउथर्न स्टार ने दोनों लीग मैच जीतकर अंकों के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई सुपर किंग ने रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कमेेंट्री मुजीब खान ने की।#Sirohi. Youth rejoice over Khandelwal Premier League (KPL)- a cricket tournament of Khandelwal society
आसानी से हासिल की जीत
खेल मैदान पर सेमीफाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में कर्णावती किंग इलेवन की टीम बीस ओवर के मैच में मात्र 66 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी में चेन्नई ने 9 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच भरत रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।
साउथर्न स्टार ने पुणे को हराया
कमेटी के अनुसार दूसरा सेमीफाइनल पुणे वॉरियर्स बनाम साउथर्न स्टार के बीच खेला गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित के 49 रन व बिट्टू के 24 रन के सहयोग से 9 विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में साउथर्न स्टार ने पांच ओवर में दो विकेट खोकर तीस रन बनाए। साथ ही रॉकी की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से फाइनल में प्रवेश किया।

स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
केपीएल के सभी मैच के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेन ऑफ मैच के अमन, मनोज, पारस, सतीश, नंदू, कल्पेश, रॉकी, रवि, महिपाल, भरत आदि खिलाडिय़ों को कमेटी की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समाज के दानदाताओं का सम्मान
केपीएल प्रतियोगिता के सहयोगी भामाशाह का कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। इसमें बालोतरा के रतनलाल, भरतकुमार, मोहब्बतनगर के वनेचंद, सेवाड़ी के बंशीलाल, पांथवाड़ा के किशोरकुमार, मैसूर से प्रवीण, डीसा से भरतभाई, बेंगलूरू से सुरेश, कैलाश नाटानी, झाड़ोली से नेमीचंद समेत अन्य को सम्मानित किया गया।
सुबह रहेगा फाइनल मुकाबला
केपीएल का फाइनल मैच शनिवार को अरविंद पैवेलियन में सुबह आठ बजे से शुरू होगा। विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश: 51 व 31 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मैच में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन रहा। साथ ही अंपायरिंग पैनल राजेंद्रसिंह देवड़ा की देखरेख में रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=4815 … हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी जीप, चार की मौत- भाई की शोक सभा में जाते समय हुए हादसे में बहन की भी मौत… जानिए विस्तृत समाचार…