एसडीएम ने मांगी रिश्वत तो उनका पीए भी कहा पीछे रहने वाला, एसीबी ने दोनों को पकड़ा

- जमीन का म्यूटेशन भरने के लिए आहोर एसडीएम ने मांगे थे 50 हजार, पीए ने स्वयं के लिए मांगी घूस
- कार्रवाई के दौरान वह आदेश पत्रावली लेकर ही भाग गया, एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया
जालोर. जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला आहोर उपखंड अधिकारी (AHORE SDM) मासिंगाराम जांगीड़ एसीबी की गिरफ्त में आ गया। जांच में उसके पीए पर भी रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया। सत्यापन के दौरान उसने अपने लिए भी रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान पीए आदेश पत्रावली लेकर भाग गया। ऐसे में एसीबी दल ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि जालोर शहर निवासी लक्ष्मणसिंह सांखला की बहन के ससुराल में जमीन का म्यूटेशन भरना था। इसके लिए सम्बंधित आहोर एसडीएम के पास अपील की गई। गत सालभर से एसडीएम मासिंगाराम जांगीड़ आदेश पारित नहीं कर रहा था। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी। पीडि़त ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर सत्यापन किया गया। इस दौरान एसडीएम की ओर से रिश्वत की मांग करना सत्यापित हुआ। साथ ही उसके पीए गजेंद्रकुमार पुत्र गिरधारीलाल ने भी स्वयं के लिए रिश्वत मांगी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया तथा पीडि़त को राशि देकर भेजा। एसडीएम ने उसे सोमवार शाम को अपने सरकारी आवास पर बुलाया, जहां रिश्वत के 40 हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उधर, कार्रवाई की भनक लगते ही उसका पीए आदेश पत्रावली लेकर भाग गया। एसीबी दल को उसकी भी तलाश थी। ऐसे में पीए गजेंद्रकुमार की सरगर्मी से तलाश की गई। मंगलवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।#Ahor SDM asked for bribe to fill mutation, ACB caught, his PA asking for bribe also arrested