
- देवासी समाज रोई परगना की क्रिकेट प्रतियोगिता, सिवेरा ने कब्जाया खिताब
सिरोही. देवासी समाज रोई परगना की क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवेरा ने खिताब कब्जाया, वहीं अजारी की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया।
तेलपुर में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। भारत में खेल को सामाजिक सोहार्द के रूप में लिया जाता है। शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। खेल क्षेत्र में देश अब काफी आगे है। ओलंपिक में भारत के पास कुल 35 पदक है, जिसमें 10 गोल्ड, 9 रजत व 16 कांस्य पदक है।
उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों के साथ ही विफल रहे खिलाडिय़ों को भी निरंतर प्रयास करते रहने की सीख दी। कहा कि लगातार प्रयास करने से विफलता भी सफलता में बदल जाती है। रानीवाड़ा से पूर्व विधायक रतन देवासी ने प्रतिभावान युवाओं के विकास की प्रेरणा दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि देवासी समुदाय में खेल के प्रति रूझान बढऩा अच्छी बात है। महंत तीर्थगिरी, छोगालाल देवासी, भूपेंद्र देवासी, हार्दिक देवासी आदि ने विचार व्यक्त किए।#Sirohi. Cricket Competition of Devasi Samaj Roi Pargana