rajasthanpoliticssirohiSPORTSराजस्थानसिरोही

विफलता को सफलता में बदलने के लिए निरंतर प्रयास करें

  • देवासी समाज रोई परगना की क्रिकेट प्रतियोगिता, सिवेरा ने कब्जाया खिताब
    सिरोही. देवासी समाज रोई परगना की क्रिकेट प्रतियोगिता में सिवेरा ने खिताब कब्जाया, वहीं अजारी की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

तेलपुर में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। भारत में खेल को सामाजिक सोहार्द के रूप में लिया जाता है। शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। खेल क्षेत्र में देश अब काफी आगे है। ओलंपिक में भारत के पास कुल 35 पदक है, जिसमें 10 गोल्ड, 9 रजत व 16 कांस्य पदक है।

https://rajasthandeep.com/?p=1736 ठेकेदार से रिश्वत ले रहा सीनियर इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई, सिरोही टीम ने जयपुर के इंजीनियर को जोधपुर में दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों के साथ ही विफल रहे खिलाडिय़ों को भी निरंतर प्रयास करते रहने की सीख दी। कहा कि लगातार प्रयास करने से विफलता भी सफलता में बदल जाती है। रानीवाड़ा से पूर्व विधायक रतन देवासी ने प्रतिभावान युवाओं के विकास की प्रेरणा दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि देवासी समुदाय में खेल के प्रति रूझान बढऩा अच्छी बात है। महंत तीर्थगिरी, छोगालाल देवासी, भूपेंद्र देवासी, हार्दिक देवासी आदि ने विचार व्यक्त किए।#Sirohi. Cricket Competition of Devasi Samaj Roi Pargana

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button