
- पैंथर फंसने जैसा मजबूत फंदा आखिर लगाया भी तो क्यों
- पाड़ीव के खेत में फंसे पैंथर के रेस्क्यू में जुटा जंगलात महकमा
सिरोही. पाड़ीव गांव के समीप एक खेत के पास लगे फंदे में पैंथर फंस गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। रविवार सुबह फंदे में पैंथर को देखते ही लोग दहशत में आ गए। हालांकि सूचना मिलते ही वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक भी सफलता नहीं मिल पाई थी। वैसे इसे सामान्य घटना बताया जा रहा है, लेकिन यह अभी तक मालूम नहीं हो सका है कि पैंथर फंसने जैसा फंदा आखिर किसी ने लगाया भी तो क्यों।
बड़े व मजबूत वन्यजीवों के लिए लगा था फंदा
मजबूत फंदे में फंसे पैंथर को छूटने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। फंदा आखिर फंदा ही है, जिसमें फंसने के बाद निकलना मुश्किल था। अपेक्षाकृत छोटे जीवों को फंसाने वाला फंदा होता तो पैंथर की मजबूती के आगे उखड़ ही जाता, लेकिन यह फंदा शायद बड़े व मजबूत जीवों के लिए लगाया गया था।
शिकार की घटनाओं से इनकार भी नहीं कर सकते
वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता। खेतों से सटे जंगलों में अक्सर छोटे व अपेक्षाकृत कुछ बड़े वन्यजीवों के शिकार होते रहते हैं। इनमें तीतर, बटेर, खरगोश आदि शामिल है। खेत की मेड़ से सटा यह फंदा क्यों लगाया गया था यह तो फंदा लगाने वाला ही जानता है, लेकिन महकमे को इसकी पड़ताल जरूर करनी चाहिए।
https://tinyurl.com/ynsnkh3b … कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय नेताओं का आगमन और निभाई औपचारिकता – पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत बोले उपचुनाव को जनता का मैंडेट नहीं समझा जाएगा …
https://tinyurl.com/n27xctty … आबूरोड में फिर मिली नकली शराब, खेत के बाड़े से बड़ी खेप जब्त- साख बचाने के लिए आबकारी ने दिखाई कार्रवाई- बेपरवाह कार्मिकों की जिम्मेदारी तक तय नहीं …
http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों…