- नए कोरोना वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 43, राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमितों वाला राज्य
जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर भी लगातार सामने आ रहा है। आज एक साथ 21 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। साथ ही देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन वाला तीसरा प्रदेश बन गया है। आज सामने आए संक्रमितों में सबसे ज्यादा जयपुर में 11 लोग मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में जो 11 लोग पॉजिटिव मिले है उनमें से सात जने कुछ दिन पहले संक्रमित होकर नेगेटिव हो चुके हैं। 4 लोग ऐसे हैं जो अब भी पॉजिटिव है। इनको आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। इनमें से किसी भी व्यक्ति के विदेश से आने की हिस्ट्री नहीं है तथा सभी जयपुर के स्थानीय निवासी हैं। वर्तमान में आरयूएचएस में दो ओमिक्रान पॉजिटिव भर्ती हैं। ये सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं। एक मरीज जो कल यूरोप से आया था उसे जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आइसोलेट करवाया गया है। उसके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
अधिकारियों के मुताबिक पूरे प्रदेश में आज इस नए वेरिएंट से 21 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 लोग जयपुर के हैं, जबकि 6 अजमेर के, 3 उदयपुर के और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है। इन केसों के सामने आने के बाद राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 22 से बढ़कर 43 हो गई। राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव वाला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 केस मिले हैं।#jaipur. Omicron explosion in the state, 21 cases surfaced simultaneously