coronahealthrajasthanजयपुरराजस्थान

प्रदेश में कोरोना विस्फोट: जयपुर के साथ जोधपुर बन रहा हॉट स्पॉट

  • ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत, राज्य में दो सौ के पार मिले नए केस
    जयपुर. कोरोना को लेकर अब नई चुनौती सामने आ रही है। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब कोरोना के नए केसेज दो सौ के पार मिले। दूसरे दिन भी राजस्थान में 208 नए मरीज मिले है। उदयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत का मामला भी सामने आया है। कोरोना को लेकर जयपुर के बाद अब जोधपुर भी नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2237 … तो क्या कोरोना संक्रमित डॉक्टर भी ड्यूटी देंगे, पीएमओ ने क्वारंटीन अवधि को माना स्वैच्छिक गैर हाजिर- जिला अस्पताल के चिकित्सक को भेजा नोटिस, 8 माह बाद भी नहीं किया निस्तारण… जानिए विस्तृत समाचार…

कोरोना को लेकर जिलों की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 98 व जोधपुर में 50 नए केस मिले हैं। वहीं, कोटा में 16, अलवर में 11, अजमेर व गंगानगर में 6-6, उदयपुर में 4, सिरोही, प्रतापगढ़ व भीलवाड़ा में 3-3, बीकानेर, दौसा व धौलपुर में 2-2 और सीकर व झुंझुनूं में एक-एक केस सामने आया है। प्रदेश में अब तक 9 लाख 56227 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 46300 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। जबकि, अब तक 8964 मरीजों की मौत हो चुकी है।

https://rajasthandeep.com/?p=2231 प्रदेश में कोरोना का खतरा: तीसरी लहर की आशंका, बढ़ाई पाबंदियां- रात 10 बजे बंद करने होंगे बाजार, सिनेमा में 50 व समारोह में 200 से ज्यादा लोगों पर रहेगी रोक, जुर्माने का प्रावधान… जानिए विस्तृत समाचार…

इन जिलों में अभी राहतजनक स्थिति
प्रदेश में अभी 25 जिलों में राहतजनक स्थिति है। इन जिलों में माहभर में कुल 148 मरीज मिले है। इनमें बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक शामिल हैं। इन जिलों में कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां पिछले 29 दिनों में 20 केस भी मिले हो।#Corona explosion in the state: Jodhpur is becoming a hot spot along with Jaipur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button