प्रदेश में 32 करोड़ की लागत से बनेंगे महापुरुषों के नौ पैनोरमा
- जालोर में वीरमदेव कान्हड़देव समेत जोधपुर संभाग के कई पैनोरमा
- वित्त विभाग की अनुमति से प्राधिकरण ने तैयार की डीपीआर
जयपुर/चित्तौडग़ढ़. प्रदेश में महापुरुषों के गौरवशाली एवं प्रेरणादायी इतिहास को आम जनता के सामने स्मारकों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इस तरह की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए नौ पैनोरमा का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया। कार्यक्रम चितौडग़ढ़ जिले में अनगढ़ बावजी धाम पर आयोजित जनसभा में किया गया। इसके तहत प्रदेश में कुल नौ पैनोरमा बनाए जाएंगे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बताया कि ये सभी पैनोरमा प्राधिकरण की ओर से बनाए जाएंगे। वित्त विभाग की अनुमति से प्राधिकरण ने इन सभी पैनोरमा की डीपीआर तैयार कर ली है।#Nine panoramas of great men will be made in the state at a cost of 32 crores
सर्वाधिक पैनोरमा जोधपुर संभाग में
प्रदेश में विभिन्न जिलों में इस तरह के नौ पैनोरमा बनेंगे। इसमें जालोर, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, अलवर, बांसवाड़ा, पाली, करौली, बूंदी, जयपुर आदि शामिल है। इस फेज में बन रहे सर्वाधिक पैनोरमा जोधपुर संभाग में हैं।
तीन से चार करोड़ में एक-एक पैनोरमा
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहरा ने बताया कि तीन-तीन करोड़ रुपए की लागत से बाड़मेर जिले के जालिपा में संत इसरदासजी का पैनोरमा, पाली जिले के देसूरी में बीकाजी सोलंकी का पैनोरमा, अलवर जिले के माचाड़ी में राजा हेमू का पैनोरमा, फलौदी जिले के सेतरावा में देवराजजी का पैनोरमा बनाया जाएगा। इसी तरह चार-चार करोड़ रुपए की लागत से करौली जिले में कैलादेवी का पैनोरमा, जालोर में वीरमदेव कान्हड़देव का पैनोरमा, बूंदी में राजा बूंदाजी मीणा का पैनोरमा, जोधपुर जिले के केरू में महर्षि नवल स्वामी का पैनोरमा, चित्तौडग़ढ़ जिले के बस्सी में सत्यव्रत राव चुण्डा, जयपुर जिले के शिवदासपुरा में स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य का पैनोरमा निर्मित किया जाएगा।
लोग जानेंगे महापुरुषों का गौरवशाली इतिहास
मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहरा बताते हैं कि इन पैनोरमा में महापुरुषों के जीवन के प्रमुख प्रसंगों को विविध तरीकों टू डी, थ्री डी फाइबर मार्बल गनमेटल मूर्तियों, प्रिंट आदि से विभिन्न झांकियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। दर्शकों को पैनोरमा में महापुरुषों के संपूर्ण गौरवशाली इतिहास को जानने एवं प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। धरोहर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सुरेश स्वामी ने बताया कि लगभग एक वर्ष में सभी पैनोरमा का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4969 … प्रदेश का सबसे बड़ा घास बीड़ जोड़ बनेगा विकसित चारागाह- अब वाड़ाखेड़ा जोड़ में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे वन्य जीव … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5094 … कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो सवार दो महिला दर्शनार्थियों की मौत- फोरलेन के सारणेश्वर जंक्शन पर हादसे में पांच घायल … जानिए विस्तृत समाचार…