सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजसमंदराजस्थान

प्रधानमंत्री ने कहा इन्होंने अभी मोदी को पहचाना नहीं है

  • क्योंकि मोदी हिंदुस्तानियों को बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं।
  • हम हिंदुस्तानियों को सकुशल यहां ला रहे थे और ये राजनीति खेल रहे थे
  • कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर हमला किया तो राजस्थान में चुनावी शंखनाद
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा

सिरोही/आबूरोड/राजसमंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे पर रहते हुए एक साथ कई निशाने साधे। कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर हमला किया तो आगामी महीनों होने वाले राजस्थान चुनाव का एक तरह से शंखनाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आबूरोड में ब्रह्माकुमारी शांतिवन में 50 एकड़ में बनने वाले ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज का शिलान्यास किया, वहीं नाथद्वारा में पांच हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।#The Prime Minister modi said that he has not yet recognized Modi

https://rajasthandeep.com/?p=4818 … बस नदी में गिरने से 22 की मौत- पुलिया की रेलिंग तोड़ 50 फीट ऊंचाई से गिरी यात्री बस… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सूड़ान में गृहयुद्ध में फंसे लोगों को सकुशल हिंदुस्तान लाने में हम लोग चुपचाप जुटे हुए थे, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने हल्ला मचा दिया। कांग्रेस चाहती थी कि इनमें से किसी को गोली लग जाए तो मोदी का गला पकड़ लें। मोदी का नुकसान करने के लिए कांग्रेस देश का नुकसान करने से भी बाज नहीं आती।

https://rajasthandeep.com/?p=4815 … हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी जीप, चार की मौत- भाई की शोक सभा में जाते समय हुए हादसे में बहन की भी मौत… जानिए विस्तृत समाचार… 

कांग्रेस अब भी मोदी को पहचान नहीं पाई
आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट की राजनीति के लिए सूडान में फंसे लोगों का चेहरा जगजाहिर कर दिया, उनकी जान खतरे में डाल दी। क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि सूडान में एक को भी गोली लग गई तो उन्हें कर्नाटक चुनाव में खेल खेलने का मौका मिल जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पूरी राजनीति में एक बात समझ आई कि कांग्रेस अब भी मोदी को पहचान नहीं पाई है। कांग्रेस वालों को पता होना चाहिए था कि मोदी संकट में फंसे हिंदुस्तानी की रक्षा के लिए किसी भी हद को पार सकते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4752… मेहरबान बने महकमे और आबादी पर खतरा: गंवई गलियों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रोलर … जानिए विस्तृत समाचार… 

वादा किया था इसलिए वापस आया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रहे। राजसमंद के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन कर जन सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद वे सिरोही के आबूरोड पहुंचे। यहां आठ माह पहले वापस आने का का जो वादा किया था उसे पूरा किया। उन्होंने मंच से कहा कि आपसे किए हुए वादे को भला मैं कैसे भूल सकता था। उस समय कानून की मर्यादाएं थीं और अनुशासन में रहना मेरा स्वभाव और संस्कार है। उस दिन आपके दर्शन का सौभाग्य मिला था। बहुत रात होने के बावजूद आप मुझे आशीर्वाद देने आए थे। मुझे लग रहा था कि आपको नाराज करके जा रहा हूं, पता नहीं कितना गुस्सा निकलेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3905 … प्रदेश में प्रधानमंत्री के पांच मिनट: कई किमी तक पुष्पवर्षा- घुटनों पर बैठकर  किया  जनता का अभिवादन, गुजरात के दौरे से राजस्थान के आबूरोड आए पीएम मोदी … जानिए विस्तृत समाचार… 

मोदी केवल देशवासियों के सामने झुकता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी आई तो कांग्रेस ने अफवाह फैलाई, कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो। मोदी इन लोगों की धमकियां और साजिशों के आगे न झुका है और न झुकेगा। यदि मोदी झुकता है तो 140 करोड़ देशवासियों के सामने झुकता है। आप ही मेरे मालिक हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4763 … नक्सली हमले में डीआरजी के दस जवान शहीद- कमांडर की तलाश में जा रही टीम का वाहन विस्फोट से उड़ाया… जानिए विस्तृत समाचार… 

राजस्थान में कुर्सी लूटने और बचाने का खेल
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में राजस्थान में राजनीति का एक भद्दा रूप देखा है। यहां कुर्सी लूटने, कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है। यह कैसी सरकार है कि मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। यह कैसी सरकार है कि विधायकों को सीएम पर भरोसा नहीं है। सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में लगे हैं। ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी।

https://youtu.be/Crv44TGyqlA … राजस्थान में कहां कहां रहेगी *प्रधानमंत्री मोदी की सभा* … जानिए *पूरा शेड्यूल* , साथ ही जानिए *केरल स्टोरी* फ़िल्म पर नेता प्रतिपक्ष का नजरिया… 

प्रदेश में तबाह हो चुकी है कानून-व्यवस्था
कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में अपराध सुनने में कम आते थे, वहां अब अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। वोट बैंक की गुलामी में चल रही कांग्रेस लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी सबसे बड़ी कीमत माताओं, बहनों और बेटियों को चुकानी पड़ी है। उन्हें तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4772 … दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है- सिरोही जिले में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय… जानिए विस्तृत समाचार…

आतंकियों पर नरम रूख का आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन बाद 13 मई को जयपुर बम धमाकों की बरसी है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वही किया, जिसके लिए वह कुख्यात रही है। उसका इतिहास-कारनामे कुख्यात रहे हैं। आतंकियों पर हमेशा नरम रूख अपनाया है। कांग्रेस आतंकी विचारधारा के साथ खड़े होने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। बम धमाकों के केस में कमजोर पैरवी की, आरोपी छूट गए। कांग्रेस लीपापोती की चाहे जितनी कोशिश करे, लेकिन सच्चाई सामने आ चुकी है।

https://rajasthandeep.com/?p=4804 … मरम्मत के लिए भेजा वॉल्व आएगा तब मिलेगा पानी- तो क्या विभाग के पास और कोई विकल्प नहीं, जिससे लोगों को राहत मिल सके… जानिए विस्तृत समाचार… 

सबसे ज्यादा इन चार आकांक्षी जिलों को होगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित-पिछड़ेे और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आदिवासी समाज ने दशकों तक कांग्रेस पर विश्वास किया है। सिरोही, जैसलमेर, करौली, बारां में कांग्रेस के कुशासन के कारण विकास नहीं हुआ। कांग्रेस ने इनसे पल्ला झाड़ लिया था। आपने भाजपा को अवसर दिया तो इन्हें आकांक्षा जिला घोषित किया। आज 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के शिलान्यास से सबसे ज्यादा फायदा इन आकांक्षी जिलों को होगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4715  … आदिवासियों के उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर बड़े-बड़े दावे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और, जिला प्रशासन भी बन रहा मूकदर्शक … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button