
- राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षुओं की दौड़
जयपुर. प्रदेश का प्रशासन संभालने से पहले स्वास्थ्य चेतना की जागृति जगाई जा रही है, ताकि प्रदेश स्वस्थ रह सके। राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) में प्रशिक्षण बैच 2021 के दौरान कार्मिकों की अेर से स्वास्थ्य चेतना को लेकर खेल सप्ताह आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए। मैराथन दौड़ में प्रशिक्षुओं ने उत्साह से भाग लिया।
सप्ताह के तहत शनिवार को रन फॉर रीपा मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गर्ई। इसे अतिरिक्त महानिदेशक टीकमचंद बोहरा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विष्णुकुमार गोयल व अतिरिक्त निदेशक (लेखा) डॉ. नोपाराम पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बोहरा, संजीव व नवज्योति रहे अव्वल
मिनी मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में संजीव खेदड़ व महिला वर्ग में नवज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओटीएस फेकल्टी वर्ग में अतिरिक्त महानिदेशक टीकमचंद बोहरा प्रथम रहे।
इस तरह होंगी प्रतियोगिताएं
खेल सप्ताह के दौरान क्रिकेट, वॉलीबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 23 फरवरी तक चलेगा।#Harish Chandra Mathur Rajasthan State Institute of Public Administration