
बाड़मेर में भुरटिया के पास हादसा, पायलट सुरक्षित
बाड़मेर. जिले में भुरटिया के पास बुधवार को एयरफोर्स का मिग 21 फाइटर प्लेन क्रेश हो गया। फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन एक ढाणी में गिर गया, जिससे एक झोपड़ी जल गई। प्लेन क्रेश होने से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिससे जान बच गई।
जानकारी के अनुसार फाइटर प्लेन क्रेश होने के बाद ढाणी पर गिरा, जिससे वहां एक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में कोई नहीं था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, पायलट हादसे की जगह से एक किलोमीटर दूर नवजी का पाना गांव के पास मिला। स्थानीय लोगों ने उसे संभाला तथा प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि विमान का मलबा करीब दो किलोमीटर तक फैला है। वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंची तथा विमान के ब्लैक बॉक्स को कब्जे में लिया। हादसे में घायल पायलट को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहले भी हुए हैं हादसे
मिग विमान पहले भी हादसों का शिकार हो चुके हैं। इसमें कई जानें जा चुकी है। गत 17 मार्च को ही एक हादसे में फाइटर विमान मिग 21 बाइसन उड़ान के दौरान क्रेश हुआ था। जनवरी में सूरतगढ़ में भी मिग-21 बाइसन क्रेश हुआ था। यह हादसा उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने से हुआ था।