दोस्त से नम्बर लेकर की दोस्ती, पाकिस्तानी जासूस के हनी ट्रेप में फंसा

माउंट आबू निवासी सैन्यकर्मी को शादी का दिया था झांसा, रिसर्च स्कॉलर बनकर करती थी चैट
जोधपुर. हनी ट्रेप में फंसकर पाकिस्तानी जासूस को सामरिक महत्व की जानकारी साझा करने वाला रामसिंह जयपुर में इंटेलीजेंस पुलिस की रिमांड पर है। पूछताछ के दौरान उससे कई अहम जानकारी मिली है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला सैन्यकर्मी रामसिंह देलवाड़ा (माउंट आबू-सिरोही) का रहने वाला है। हनी ट्रेप में फंसाने वाली पाकिस्तानी जासूस उससे रिसर्च स्कॉलर बनकर चैट करती थी। उसके पास दो मोबाइल नम्बर थे, जिसमें से एक भारतीय नम्बर था।
सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान यह सामने आया कि 25 अगस्त को रामसिंह ने पहली बार महिला एजेंट को व्हाटसएप पर मैसेज कर संपर्क किया। महिला एजेंट के पूछने पर राम सिंह ने अपना असली नाम छिपाते हुए खुद को राजबीर व माउंट आबू के बजाए गुजरात में अहमदाबाद निवासी बताया। उसने इस महिला का नम्बर अपने दोस्त के जरिए लिया था। शुरुआती दिनों की चैटिंग में रामसिंह ने महिला एजेंट से नाम पता पूछा तो पाक महिला जासूस ने अपना नाम नेहा व हरियाणा निवासी बताया। इंग्लैंड में रिसर्च स्कॉलर एवं अंतरराष्ट्रीय देशों में कूटनीतिक व राजनीतिक संबंधों पर रिसर्च करना बताया गया। कुछ ही समय बाद महिला जासूस ने रामसिंह को झांसे में लेते हुए भारत आकर उसके साथ शादी करने की बात कही। वह अक्सर उसे फोटो भेजती थी। तस्वीरें देखकर रामसिंह उसके जाल में फंस गया। इस दौरान महिला जासूस ने रिसर्च के नाम पर रामसिंह से भारतीय सेना के सामरिक महत्व के दस्तावेज व जानकारियां मांगना शुरू किया।
मौका देखकर मोबाइल से फोटो लेता था
रामसिंह मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। अक्सर उसका काम मिलिट्री दस्तावेजों की फोटो कॉपी करना, सेना से जुड़े दस्तावेजों की फाइलों को ऑफिस में अफसरों व कार्मिकों को देना था। इस बीच वह मौका पाकर अपने मोबाइल फोन में इनकी फोटो खींच लिया करता था। दस्तावेज के फोटो वह पाक महिला एजेंट को भेजा करता था।
लगातार निगरानी के बाद पकड़ा गया
महानिदेशक (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि रामसिंह मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में है और अभी जोधपुर जोन में एमईएस के अधीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह पिछले कई दिनों से गुप्तचर एजेंसियों के राडार पर था। लगातार निगरानी कर इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर उसे मंगलवार को जोधपुर से पकड़ा। सभी एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ के बाद उसे जयपुर ले जाया गया। यहां उसके मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया गया। तब कई अश्लील चैटिंग और भारतीय सेना की सामरिक महत्व के दस्तावेज भेजने के सबूत सामने आए। ज्ञातव्य है कि रामसिंह को शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गुरुवार शाम को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी हरिचरण मीणा की टीम ने रामसिंह को कोर्ट में पेशकर शुक्रवार को दो दिन के रिमांड पर लिया। इस दौरान पूछताछ की जा रही है कि उसने सामरिक महत्व के कौन-कौनसे दस्तावेज पाकिस्तान में मौजूद महिला जासूस को भेजे है।#Mount Abu resident military personnel trapped in honey trap of Pakistani spy