
- बगैर हस्ताक्षर जारी नहीं हो रहा 87 छात्रों का पूर्णता प्रमाण पत्र
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल की रिश्वतखोरी से इंटर्न छात्रों का भविष्य अधर लटक गया है। कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे नब्बे के करीब छात्र अब पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए तरस रहे हैं। प्रिंसीपल के बगैर यह सर्टिफिकेट जारी नहीं हो सकता और न वाइस प्रिंसीपल जारी कर सकते हैं। कई छात्रों की इंटर्नशिप पूरी हुए सप्ताहभर बीत गया, लेकिन सर्टिफिकेट के बगैर वे घर नहीं जा पा रहे। छात्रों ने इस सम्बंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर से भी मुलाकात की है।
सर्टिफिकेट से तय होगी अगली प्रक्रिया
पूर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर ही इंटर्न छात्र आगे की प्रक्रिया कर सकेंगे। राजस्थान मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन से लेकर पीजी में दाखिले के लिए यह प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा। ऐसे में इंटर्नशिप पूरी होने के बाद भी छात्र इस पूर्णता प्रमाण पत्र के इंतजार में बैठे हैं।
इसलिए यहीं रहने की विवशता
सीकर व चूरू जिले की रहने वालीं इंटर्न छात्राओं ने बताया कि गत दिनों उनकी इंटर्न पूरी हो चुकी है। अब कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिलने पर आगे की तैयारी कर सकेंगे। प्रमाण पत्र के लिए वे लोग अभी यहीं रहने को विवश है। क्या पता वे जाए और कोई व्यवस्था हो तो प्रमाण पत्र के लिए इतनी दूर से वापस आना पड़ेगा। वहीं, प्रमाण पत्र के बगैर आगे की प्रक्रिया भी नहीं कर सकेंगे।
अभी चार्ज नहीं दिया है…
प्रिंसीपल पद पर अभी किसी को चार्ज नहीं दिया गया है। इस बारे में राजमेस को भी लिखा गया है एवं जिला कलक्टर को भी बताया गया है।
- डॉ. मलकेश मीणा, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज, सिरोही



