प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या, पति ने किए चाकू से वार
- दिल्ली से अपनी प्रेमिका को मिलने आता था जयपुर, प्रेमिका के पति को संदेह था इसलिए किया पीछा
जयपुर. प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई। प्रेमिका के पति ने उस पर चाकू से वार किए। पति को पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी पर संदेह था इसलिए पीछा करते हुए वहां पहुंचा। इस दौरान उसने पत्नी को अपने प्रेमी से मिलते देखा तो गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल प्रेमी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी योगेशकुमार का पिछले लम्बे समय से महिला से अफेयर था। महिला अपने पति व तीन साल की बेटी के साथ जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में रह रही है। प्रेमिका से मिलने के लिए योगेश दिल्ली से अक्सर जयपुर आया करता था। तयशुदा डेट के अनुसार मंगलवार को योगेश बस में बैठकर जयपुर आया। सुबह पांच बजे वह विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा। उसकी प्रेमिका भी स्टैंड पर पहुंच गई। दोनों की मुलाकात हुई, लेकिन महिला का पति पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। योगेश व अपनी पत्नी को साथ देखकर उसने आपा खो दिया। उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। यह देख योगेश ने बीच बचाव की कोशिश की। गुस्साए करण ने योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर प्रेमिका का पति फरार हो गया। मौके पर पहुंची ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
पति को पता चला तो धमकियां दी थी
बताया जा रहा है कि योगेश व उसकी प्रेमिका चोरी-छुपे मिला करते थे। कुछ समय पहले महिला के पति को इन अवैध संबंधों का पता चल गया। इस पर उसने योगेश को फोन पर धमकियां भी दी थी। कहा था कि जिस दिन जयपुर आएगा तुम्हारा आखिरी दिन होगा।
बच्ची की खातिर आया था
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि महिला के एक तीन साल की बेटी है तथा उसके पति को संदेह था कि यह बेटी योगेश व उसकी पत्नी की है। पिछले दिनों बच्ची का जन्मदिन था। तब योगेश बच्ची से मिलने जयपुर नहीं आ सका था। उसने महिला को 21 दिसंबर को सुबह जयपुर आने की बात कही थी। संदेह होने पर पति ने अपनी पत्नी का पीछा किया तथा बस स्टैंड पर इन दोनों को मिलते हुए देख लिया। इसके बाद हमला किया।#Jaipur. The murder of the lover who came to meet the girlfriend. Girlfriend’s husband stabs her with a knife