राजस्थानACBcrime newsjalorerajasthanजालोर

प्लॉट का पट्टा देने के लिए मांगे चार लाख, पालिका ईओ ट्रेप

  • लिपिक के जरिए ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

जालोर. भीनमाल नगर पालिका में प्लॉट का पट्टा जारी करने की एवज में चार लाख रुपए ले रहे अधिशासी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत राशि कनिष्ठ सहायक के जरिए ली जा रही थी। जालोर से आई एसीबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

अधिकारी बताते हैं कि जोधपुर हाल भीनमाल में पदस्थापित अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य पुत्र चतुर्भुज आचार्य को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं, कनिष्ठ सहायक भीनमाल निवासी जगदीश जाट पुत्र देवाराम को रंगे हाथ दबोच लिया गया।#Asked for four lakhs for giving plot lease- bhinmal municipality EO trap

https://rajasthandeep.com/?p=4209 …  केंद्रीय राज्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी को दी नसीहत, कहा-नेहरू व जिन्ना की सत्ता लोलुपता ने किए भारत के तीन टुकड़े- जिन्होंने देश को तोड़ा उन्हें अधिकार नहीं है भारत जोडऩे की बात करे … जानिए विस्तृत समाचार… 

ट्रेप कार्रवाई के लिए लाए डमी नोट
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई। इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए जुगाड़ किया गया। परिवादी को पचास हजार रुपए असली व साढ़े तीन लाख रुपए डमी करेंसी दी गई। इसके बाद बुधवार सुबह परिवादी ने कनिष्ठ सहायक जगदीश को अपने घर पर बुलाया। रिश्वत लेते ही टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद ईओ आशुतोष आचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4200 … सिरोही के रास्ते लीकर के इ’लीगल ट्रांसपोर्ट में जालोर व बाड़मेर का कनेक्शन, आखिर कैसे… जानिए विस्तृत समाचार… 

पहले मांगे थे बारह लाख रुपए
अधिकारी बताते हैं कि कनिष्ठ सहायक ने कुल 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में मामला चार लाख में तय किया गया। यह राशि ईओ के लिए मांगी गई थी। सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

चक्कर कटवा रहा था लिपिक
बताया जा रहा है कि परिवादी सहित इसके 3 भाइयों के कुल 4 प्लॉट भीलों का चौहटा क्षेत्र में हैं। इन सभी प्लॉट के पट्टे बनाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान में चार फाइल दाखिल की थी। इसके बाद से लिपिक चक्कर लगा रहा था, लेकिन पट्टे नहीं मिल पाए।

https://rajasthandeep.com/?p=4190 … सार्वजनिक समारोह में सामने आई संयम की बातें: डेढ़ माह में दो वक्तव्य, सूबे की सियासत में  बदले सुर … जानिए विस्तृत समाचार… 

एक फाइल के मांगे थे तीन लाख रुपए
जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले भूखंड की मौका रिपोर्ट तैयार करने के लिए आरआई को 21 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद चारों प्लॉट के पट्टे लेने वह कनिष्ठ सहायक जगदीश जाट के पास गया, लेकिन एक फाइल के तीन लाा रुपए के हिसाब से कुल बारह लाख रुपए मांगे गए। बाद में मामला कुल चार लाख रुपए में तय हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button