फर्जी फर्म बनाकर बदमाशों ने लगाया एक करोड़ का चूना
- जालोर व सिरोही के बदमाशों ने उदयपुर में खोली थी फर्म
- चेन्नई की फर्म को झांसे में लेकर मंगवाया एक करोड़ का माल
उदयपुर/जालोर. जालोर जिले के शातिर बदमाशों ने चेन्नई की एक फर्म को करीब एक करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। बदमाशों ने इसके लिए उदयपुर में एक फर्जी फर्म शुरू की तथा चेन्नई की एक फर्म को झांसे में लिया। इसके बाद करीब एक करोड़ रुपए का माल मंगवाया, जिसे लेकर आगे से आगे बेच दिया। चेन्नई की फर्म को जब अपना रुपया नहीं मिला तो मामले में जांच हुई। इसके बाद पता चला कि बदमाश उनको चूना लगा गए हैं धोखाधड़ी का यह मामला करीब सालभर पुराना है, जिसमें अब पुलिस ने जांच शुरू की है। साथ ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।#Udaipur. Vicious criminals of Jalore district defrauded a Chennai firm of about Rs 1 crore.
सभी बदमाश जालोर-सिरोही जिले के
पुलिस के अनुसार इस मामले में जालोर हाल वारी अपार्टमेंट (chennai_tamilnadu) निवासी सरगना विकास भट्ट को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। वहीं, मुख्य आरोप विकास भट्ट के फुफेरे भाई जालोर (jalore) में शांतिनगर निवासी दुष्यंत भट्ट, जालोर के ही देवेंद्र रावल, सिरोही (sirohi) में अणगोर निवासी नरेंद्रसिंह देवड़ा, जालोर के भरूडी निवासी सुरेश प्रजापत व जालोर में रेबारियों का वास निवासी गजाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। इनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुराने सेठ को ठगने के लिए बनाई फर्म
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जालोर निवासी विकास भट्ट ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। उसने चेन्नई में उसी फर्म को ठगने का प्लान बनाया, जिसमें वह पहले काम करता था। अब प्रतापनगर थाना पुलिस ने सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रिथेरधन रोड (चेन्नई-तमिलनाडु) निवासी विकास सेठिया ने गत वर्ष 25 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फिर फर्म बंद कर फुर्र हो गए
जालोर निवासी गजाराम के नाम से उदयपुर (udaipur) में फर्म बनाई गई थी। इसके बाद चेन्नई की फर्म से लैपटॉप मंगाया गया। एक बार का भुगतान समय पर करने के बाद फर्म को झांसे में लिया। इसके बाद बड़ा ऑर्डर दिया। इसके तहत चेन्नई से करीब 94.34 लाख रुपए का माल मंगाया गया। इस माल को उठाकर बदमाशों ने बेच दिया और फर्म बंद कर फुर्र हो गए।
इस तरह ठग लिए लाखों के लैपटॉप
इस सम्बंध में चेन्नई निवासी विकास सेठिया ने मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि उनकी फर्म मै.गैइंस इंडिया पेरिफेरल्स प्रा.लि. कम्प्यूटर सामग्री का होलसेल का व्यापार करती है। उनकी कंपनी से उदयपुर में कलड़वास स्थित भारत ट्रेडर्स के प्रोपराइटर गजाराम ने संपर्क किया और लेपटॉप खरीदने की बात कही। पहला ऑर्डर भेजने पर भुगतान समय पर मिला। इसके बाद 16 मई 2023 को गजाराम ने 192 लैपटॉप का दूसरा ऑर्डर दिया। इसका बिल 94 लाख 34 हजार रुपए का था। इसका भुगतान भी माल मिलने पर किया जाना था, लेकिन कुरियर कंपनी से मिलीभगत कर बिना पैसे दिए लैपटॉप ले लिए।
इस तरह चला धोखाधड़ी का पूरा खेल
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोप विकास भट्ट की खुद की फर्म भी है, उसे मुंबई की एक कंपनी को लैपटॉप सप्लाई करने थे। उसने फुफेरे भाई दुष्यंत के साथ मिलकर फर्जी फर्म खोलने की योजना बनाई। मित्र देवेंद्र व अन्यों को इसमें शामिल किया। एक ठेके पर सेल्समैन का काम कर रहे गजाराम देवासी को पैसे का लालच देकर उसके नाम से फर्जी फर्म बताई। इसके बाद धोखाधड़ी का पूरा खेल चला। चेन्नई से आया करीब एक करोड़ रुपए का यह माल आरोपियों ने आगे बेच भी दिया।
https://rajasthandeep.com/?p=5341 … तेज ठंड और बर्फानी हवा से फसलों पर पाले का अंदेशा- बचाव के लिए कृषि विशेषज्ञों ने दिए सुझाव-फसलों को पाले से बचाना है तो क्या करें, एक्सपर्टस की सलाह… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5273 … चोरों ने उड़ाई लोगों की नींद और पुलिस सो रही चैन की नींद- शहर के व्यस्ततम इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातें- पुलिस गश्त और सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बता रहे अपराधी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5235 … खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान-निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर… जानिए विस्तृत समाचार…