फर्जी बिल की आड़ में अहमदाबाद से आ रहे जेवरात
- डेढ़ करोड़ का माल जब्त, सिरोही व पाली के आरोपी गिरफ्तार
सिरोही. गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान में अवैध रूप से लाए जा रहे जेवरात पुलिस ने जब्त कर लिए। निजी यात्री बस में लाए जा रहे ये जेवरात करीब डेढ़ करोड़ रुपए के बताए जा रहे हैं। माल लेकर आए दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक सिरोही जिले से व दूसरा पाली जिले से है। कार्रवाई सरूपगंज थाना क्षेत्र में उड़वारिया टोल नाके के पास हुई।#sirohi- jewelery coming from ahmedabad under the guise of fake bill
टोल नाके पर बस से माल जब्त
थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला विशेष टीम की सूचना पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान अहमदाबाद से आ रही एक निजी यात्री बस को रूकवाया गया। तलाशी लेने पर बस में जेवरातों से भरे थैले मिले। इस माल को ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया गया।
अहमदाबाद से माल लेकर आए
पुलिस के अनुसार बरामद जेवरातों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। अहमदाबाद से माल लेकर आए दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कालन्द्री थाना क्षेत्र में गुड़ा निवासी हीराराम पुत्र चुन्नीलाल माली व पाली जिले में लाटाड़ा निवासी सोमाराम पुत्र कलाराम रेबारी शामिल है।
फर्जी बिलों की आड़ में आपूर्ति
बताया जा रहा है कि फर्जी बिलों की आड़ में इस तरह का काम किया जा रहा है। पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। अहमदाबाद से फर्जी बिलों की आड़ में माल लाकर यहां अलग-अलग जगहों पर आपूर्ति करने की तैयारी थी।