फर्जी मेडिकल रिपोट्र्स दिखाकर दादा से पौने दो करोड़ की ठगी
- बच्चे को गंभीर बीमारी दर्शाते हुए महंगे वैक्सीन लगाने का झांसा
- ठगी के शिकार पीडि़त ने भतीज के बेटे पर किया था विश्वास
सिरोही. जन्म के बाद अपने पुत्र को बीमार देखकर पिता ने उस पर लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन यह राशि ठगी की जेब में चली गई। मामला पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। उसने अपने पिता के चाचा यानि अपने दादा से फर्जी मेडिकल रिपोट्र्स दिखाकर लगभग पौने दो करोड़ रुपए ठग लिए। नवजात पुत्र को बचाने की खातिर दादा ने अपने भतीज के बेटे पर श्विास कर लिया तथा उसके झांसे में आ गया। पीडि़त ने उसके कहे अनुसार हर माह महंगे वैक्सीन लगाए जाने के लिए उसे लाखों रुपए देता गया। आरोपी अपने दादा से एक करोड़ अस्सी लाख रुपए ठग कर फरार हो गया। पुलिस अब उसे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर यहां ले आई।
थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि झांकर निवासी केसाराम पुत्र वेनाराम घांची ने रिपोर्ट देकर बताया कि 21 मार्च 2020 को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उसकी पत्नी ने जुड़वा संतान को जन्म दिया। एक शिशु बीमार होने से डाक्टरों ने उसे बच्चों के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इस पर भतीज का बेटा विक्रमकुमार पुत्र मोतीलाल घांची शिशु को अन्य अस्पताल ले गया। वहां उसने फर्जी मेडिकल रिपोट्र्स बनवाई तथा शिशु को गंभीर समस्या बताते हुए उससे हर माह महंगे वैक्सीन लगाने की बात कही। पीडि़त उसके झांसे में आ गया तथा उसे हर माह लाखों रुपए देता रहा। फर्जी मैसेज व पत्र दिखाकर वह उससे करीब एक करोड़ अस्सी लाख की ठगी कर फरार हो गया।
अलग-अलग जगहों पर फरारी काटी
पुलिस ने इस सम्बंध में टीम गठित कर आरोपी विक्रम की तलाश शुरू की, लेकिन वह हर बार चकमा देता गया। धोखाधड़ी के बाद वह घर से ही गायब हो गया था एवं अन्य राज्य में अलग-अलग जगह रह रहा था। बाद में उसे बिलासपुर से दस्तियाब कर लाया गया।
https://tinyurl.com/jf94vc46 … पिकनिक पर जा रही स्कूली बस पलटने से तीन छात्राओं की मौत- घाटे में बेकाबू बस चट्टान से टकराई, केबिन में लगी आग … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/2errckab … शादी के बाद मंदिर गई दुल्हन अपने पति को छोड़ फरार- दुल्हन लाने के चक्कर में गंवाए लाखों रुपए व जेवरात- पुलिस के हाथ लगी पूरी गैंग … जानिए विस्तृत समाचार…