फायरिंग के बीच तस्कर भगा ले गए पंक्चर जीप, मिला डोडा-पोस्त
- पुलिस व तस्करों के बीच कई राउंड फायरिंग, आगे जाकर छोड़ गए डोडा-पोस्त से भरा वाहन
पाली. सदर थाना पुलिस व गुड़ा एंदला पुलिस (pali police news) की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। कार्रवाई के दौरान पुलिस व तस्करों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। तस्कर पंक्चर जीप को ही भगा ले गए, लेकिन आगे जाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने करीब एक क्विंटल माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गुड़ा एंदला थाना के एसआई रविन्द्रपाल सिंह मय टीम ने बुधवार रात तोगावास के निकट नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान दोरान तेज गति से आ रही एक लग्जरी जीप को उन्होंने रूकने का इशारा किया, लेकिन वाहन नहीं रूका। नाकाबंदी तोड़कर वाहन पाली की ओर फरार होने लगा। पुलिस ने आगे तक वाहन का पीछा किया तो तस्करों ने फायर दाग दिए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन तस्कर भाग निकले। आगे सदर थाना पुलिस ने भी घेराबंदी की। इसके बाद तस्कर एक ढाबे के समीप वाहन छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर उसमें रखे 47 कट्टों से 964 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया।
टायर बदलने का प्रयास किया
पंक्चर जीप को ही तस्कर दौड़ाते हुए चले गए। आगे जाकर पंक्चर टायर बदलने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पीछा कर रही पुलिस टीम पहुंच गई। इस पर तस्करों ने कई राउंड फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस पर तस्कर पंक्कचर वाहन को ही लेकर फरार हो गए।#Pali.Amidst the firing, the smugglers took away the punctured jeep, got doda-poppy