crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

फैक्ट्री से चुराया लाखों का कपड़ा, लिखकर गए अब देखो अंजाम

  • नौकरी पर नहीं रखा तो फैक्ट्री में छपाई के लिए रखा 20 लाख का कपड़ा ले गए, जान से मारने की दी धमकी
    जयपुर. जयपुर के मुहाना इलाके की टैक्सटाइल फैक्ट्री में छपाई के लिए रखा लाखों रुपए कीमत का कपड़ा कोई चुरा ले गया। साथ ही वहां धमकी भरा एक कागज भी लिख कर गए। इसमें लिखा है कि तुमने मुझे काम पर नहीं रखा, अब अंजाम देखो।

https://rajasthandeep.com/?p=1868 ट्रेन में यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना, असली पहुंचा तो फर्जी टीटीई का खुलासा- एस्कॉर्टिंग टीम की कार्रवाई, धरा गया तो फर्जी टीटीई बोला मैं तो यात्री हूं… जानिए विस्तृत समाचार…

मुहाना पुलिस के अनुसार मांजी रेनवाल के सीता विहार कॉलोनी निवासी भंवरसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि एलएनटी रोड पर जय करणी मां टैक्सटाइल फैक्ट्री से 21 नवंबर की रात को कोई लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा चुरा ले गए। रात को वह अपने कर्मचारियों के साथ काम पूरा कर फैक्ट्री पर ताले लगाकर चले गए थे। अगले दिन फैक्ट्री पहुंचे तो वहां ताले टूटे मिले। शटर भी ऊंचा उठा हुआ था।

https://rajasthandeep.com/?p=1861 जयपुर के स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 11 बच्चे पॉजिटिव- लगातार सामने आ रहे केसेज से बढ़ी चिंता, एक ही दिन में 20 से ज्यादा केस… जानिए विस्तृत समाचार…

काफी नुकसान कर गए बदमाश
रिपोर्ट में बताया कि गोदाम में रखा हुआ करीब 40 हजार मीटर कपड़ा गायब था। साथ ही गोल्ड पाउडर के दो डिब्बे भी नजर नहीं आए। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग तोड़ कर चले गए। साथ ही सीसी टीवी की डीवीआर व एलईडी भी लेकर भाग निकले। चोरी गए सामान की कीमत 20 लाख रुपए थी।

https://rajasthandeep.com/?p=1853 सिरोही में बीस हजार लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा डॉक्टर गिरफ्तार- दलाल को भी दबोचा, ग्राहक से लिए थे कुल 45 हजार रुपए, पीसीपीएनडीटी सेल की कार्रवाई, संजीवनी अस्पताल में मशीन कक्ष सीज… जानिए विस्तृत समाचार…

फर्म के लैटरहैड पर लिखी धमकी
बदमाश फर्म के लैटरहैड पर ही धमकी लिखकर गए हैं। बताया गया कि फैक्ट्री के गोदाम में फर्म का एक लैटर पैड मिला। चोरों ने इस पर धमकी देते लिखा है कि तुमने मुझे काम पर नहीं रखा। अब ठीक है। अंजाम देख लिया ना। ज्यादा नाटक किया तो घर से जाते समय खत्म कर देंगे। अंत में लिखा कन्हैया डाकू ग्रुप।#In Jaipur Stole Cloth Worth 20 Lakhs In A Textile Factory Muhana

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button