फैक्ट्री से चुराया लाखों का कपड़ा, लिखकर गए अब देखो अंजाम
- नौकरी पर नहीं रखा तो फैक्ट्री में छपाई के लिए रखा 20 लाख का कपड़ा ले गए, जान से मारने की दी धमकी
जयपुर. जयपुर के मुहाना इलाके की टैक्सटाइल फैक्ट्री में छपाई के लिए रखा लाखों रुपए कीमत का कपड़ा कोई चुरा ले गया। साथ ही वहां धमकी भरा एक कागज भी लिख कर गए। इसमें लिखा है कि तुमने मुझे काम पर नहीं रखा, अब अंजाम देखो।
मुहाना पुलिस के अनुसार मांजी रेनवाल के सीता विहार कॉलोनी निवासी भंवरसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि एलएनटी रोड पर जय करणी मां टैक्सटाइल फैक्ट्री से 21 नवंबर की रात को कोई लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा चुरा ले गए। रात को वह अपने कर्मचारियों के साथ काम पूरा कर फैक्ट्री पर ताले लगाकर चले गए थे। अगले दिन फैक्ट्री पहुंचे तो वहां ताले टूटे मिले। शटर भी ऊंचा उठा हुआ था।
काफी नुकसान कर गए बदमाश
रिपोर्ट में बताया कि गोदाम में रखा हुआ करीब 40 हजार मीटर कपड़ा गायब था। साथ ही गोल्ड पाउडर के दो डिब्बे भी नजर नहीं आए। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग तोड़ कर चले गए। साथ ही सीसी टीवी की डीवीआर व एलईडी भी लेकर भाग निकले। चोरी गए सामान की कीमत 20 लाख रुपए थी।
फर्म के लैटरहैड पर लिखी धमकी
बदमाश फर्म के लैटरहैड पर ही धमकी लिखकर गए हैं। बताया गया कि फैक्ट्री के गोदाम में फर्म का एक लैटर पैड मिला। चोरों ने इस पर धमकी देते लिखा है कि तुमने मुझे काम पर नहीं रखा। अब ठीक है। अंजाम देख लिया ना। ज्यादा नाटक किया तो घर से जाते समय खत्म कर देंगे। अंत में लिखा कन्हैया डाकू ग्रुप।#In Jaipur Stole Cloth Worth 20 Lakhs In A Textile Factory Muhana