crime newsrajasthanपालीराजस्थान
फॉल्ट निकालने पोल पर चढ़ा मजदूर, करंट लगने से मौत
- ठेकेदार के अधीन कार्यरत था युवक, ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
पाली. सांडेराव में बिजली पोल पर फॉल्ट निकालते समय अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के अनुसार सांडेराव में बावड़ी चौक पर फॉल्ट आने से ठेकेदार की टीम में कार्यरत मजदूर को भेजा गया। सांडेराव निवासी बगदाराम माली फॉल्ट निकालने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा, लेकिन कार्य करते समय अचानक ही लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल ही एम्बुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां से आगे के लिए रैफर कर दिया गया। सुमेरपुर ले जाते समय उसका दम टूट गया। उधर, मजदूर की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए तथा अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। बिजली निगम कार्यालय (JVVNL) के बाहर ग्रामीणों ने धना देकर मामले की जांच करने एवं पीडि़त के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग रखी।#labour climbed on pole to remove fault, died due to electrocution