crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

फोरलेन पर ओवरटेक करते टकराई कार, महिला की मौत

  • जालोर में धानसा निवासी परिवार जा रहा था दर्शनार्थ
  • हादसे में कुल नौ जने घायल, कार चालक गंभीरावस्था में रैफर

पिण्डवाड़ा (सिरोही). फोरलेन पर झाखर के समीप हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान एक कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। इसी कार में सवार चार बच्चों समेत सात लोग एवं दूसरी कार में सवार एक महिला भी घायल हो गई। इनको सिरोही जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। वहीं, गंभीर घायल कार चालक को आगे के लिए रैफर कर दिया गया।

https://shorturl.at/TheeX … आखिर ये चाहते क्या है बीमारियां मिटानी है या बढ़ानी है- रोगी या परिजन मटकियों में हाथ डालेंगे तो क्या संक्रामक बीमारियां एक से दूसरे में नहीं फैलेगी … जानिए विस्तृत समाचार…

अम्बाजी दर्शन कर खेतलाजी जा रहे थे
जानकारी के अनुसार भीनमाल (जालोर) के समीप धानसा निवासी दो भाइयों का परिवार अपने बच्चों के साथ अम्बाजी दर्शन गया था। वहां से सोनाणा खेतलाजी जा रहे थे। इस दौरान झाखर के समीप एक अन्य कार से ओवरटेक करते समय टक्कर हो गई। हादसे में इस परिवार की एक महिला की मौत हो गई।

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

सवारियों से भरी कार पलट गई
पुलिस के अनुसार धानसा निवासी विनित पुत्र सुरेश, मुकेश पुत्र अशोक जैन, करिश्मा पत्नी विनित जैन, मधु (36) पत्नी मुकेश जैन, हर्षित व कविश पुत्र विनित एवं यान व हित पुत्र मुकेश कार में अम्बाजी के दर्शन कर सोनाणा खेतलाजी जा रहे थे। इसी तरह दूसरी कार में जोधपुर निवासी कुसुम बिश्नोई आबूरोड से सिरोही आ रही थीं। झाखर के समीप ओवरटेक के दौरान टक्कर होने से खेतलाजी जा रही कार पलट गई।

https://shorturl.at/zYJie … मेवाड़ से लाकर मारवाड़ में खपा रहे अफीम व डोडा- सिरोही के रास्ते जालोर-बाड़मेर तक पहुंच रहे मादक पदार्थ-दो दिनों में ही दो बड़ी खेप बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…

सहायता के लिए लोग अस्पताल पहुंचे
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद मधु पत्नी मुकेश जैन को मृत घोषित किया गया। वहीं, कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में आगे के लिए रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कई लोग सहायता के अस्पताल पहुंचे। घायलों के परिजन आने तक उनके उपचार में सहयोग किया।

https://shorturl.at/jjKIb … किसने कहा कि मासूमों से काम नहीं करवा सकते! – जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बाल्टियां लेकर कूलरों में पानी रहे बच्चे – कार्मिकों से पूछा  तो जवाब मिला बच्चे पानी नहीं भरेंगे तो क्या हम भरेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

सूचना पर जिला कलक्टर भी पहुंचीं
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर शुभम चौधरी भी अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीएमओ डॉ.वीरेंद्र महात्मा से उपचार सम्बंधी जानकारी ली। वहीं, भाजपा नेता दिलीपसिंह मांडाणी, वीरेंद्रसिंह चौहान, भाजपा जिला मीडिया संयोजक रोहित खत्री, चिराग रावल, पार्षद जितेंद्र सिंघी समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे।
https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button