
- नव चयनित नर्सेज को नहीं मिल रहा लाभ
- नोशनल लाभ एवं परिवीक्षाकाल में मांगा न्याय
सिरोही. नर्सिंग भर्ती में अलग-अलग नियम होने से नर्सेज को समस्या झेलनी पड़ रही है। भर्ती एक ही है पर नियम अलग-अलग रख दिए। ऐसे में नवच चयनित नर्सेज नोशनल लाभ व परिवीक्षा काल की गणना से वंचित है।
राजस्थान नर्सेज यूनियन के सिरोही जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण के नेतृत्व में नर्सेज ने इस सम्बंध में न्याय की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता कर आग्रह किया कि इन नव चयनित नर्सेज का भी नर्सिंग भर्ती 2018 में नोशनल लाभ एवं परिवीक्षाकाल की गणना 29 अप्रेल 2020 से की जाए। उन्होंने नर्सेज भर्ती 2018 के प्रतिनिधि मंडल एवं संघर्ष समिति के संयोजक मजहर बेग के साथ जयपुर में स्वास्थ्य निदेशक (अराजपत्रित) मुकुल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान टीना त्रिपाठी, पवन पारीक, गिरधारीलाल, थानाराम गहलोत, ज्योतिकुमारी, रूकसाना बानो आदि मौजूद रहे।
इस तरह के आदेश और यह समस्या
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 24 जनवरी 2020 के आदेश क्रमांक अराजपत्रित प्रकोष्ठ नर्स-2 सीधी भर्ती 2018/2020/173 की अंतिम वरीयता सूची में चयनित होने के बाद कोरोना का हवाला दिया गया। फिर 05 अक्टूबर 2020 के आदेश क्रमांक अराजपत्रित भर्ती प्रकोष्ठ/नर्स द्वितीय/2020/1362 के तहत अक्टूबर में कार्य ग्रहण करवाया गया। नर्सिंग भर्ती 2018 में जब 12000 की सभी लिस्ट जारी की गई थी, उस समय विभाग की तरफ से गया कहा था कि मूल पदस्थापन सूची मेरिट के आधार पर की जाएगी, लेकिन 30 जुलाई को आधार पर सूची जारी होने के बाद भी 2 अगस्त को मूल पदस्थापन वाली सूची को रोक दिया। इससे विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग आज भी 500 किमी की दूरी पर ड्यूटी कर रहे हैं। इन कैटेगिरी वाले नर्सिंग भर्ती 2018 की 12000 की मूल पदस्थापन सूची मेरिट के आधार पर किया जाए।
पत्रावली भेजने का भरोसा दिलाया
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जिस प्रकार आदेश क्रमांक 386 दिनांक 30 मार्च 2022 के तहत इन नर्सेज के लिए भी नोशनल लाभ एवं परिवीक्षा काल गणना 29 अप्रेल 2020 की तरह की जाए। क्योंकि एक ही भर्ती में अलग अलग नियम होने से 3674 कर्मचारियों को मुश्किल में डाल रहे हैं। इस सम्बंध में निदेशक ने नर्स 2018 भर्ती के लिए नोशनल लाभ से वंचित रहे नव चयनित नर्सेज की पत्रावली वित्त विभाग को भेजने का भरोसा दिलाया।#Sirohi. Nurses have problems due to different rules in nursing recruitment