sirohicrime newsrajasthanगुजरातराजस्थानसिरोही

फोरलेन पर पशु को बचाने के चक्कर में कार सवार चार की मौत

  • कार में एयरफोर्स अधिकारी परिवार के साथ जा रहे थे गुजरात
  • बेकाबू कार डिवाइडर फांदकर सामने से आ रहे ट्रक से टकराई

शिवगंज/सुमेरपुर. शिवगंज में फोरलेन पर पशु को बचाने के चक्कर में एयरफोर्स अधिकारी की कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार एक ही परिवार के चार जनों की मौत हो गई। कार सवार एयरफोर्स अधिकारी अपने परिवार के साथ गुजरात में ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान शिवगंज के समीप हादसा हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=640… निर्माण के बाद से आए दिन फोरलेन पर चल रहे कार्य, बढ़ रहे सड़क हादसे,  जान गंवा रहे हैं लोग… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी एयरफोर्स अधिकारी गुलाबसिंह नेगी परिवार के साथ कच्छ-भूज जा रहे थे। वे ड्यूटी पर लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी अनिता व दो बच्चे भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि शिवगंज में गुरुद्वारे के सामने फोरलेन पर एक पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तथा सामने से आ रहे ट्रक से टकराई। हादसे में कार सवार सभी चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई।#Four including Air Force officer died in accident on Shivganj/Sumerpur-Fourlane

https://rajasthandeep.com/?p=4127 … बीएसएफ जवान का निधन, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार- छत्तीसगढ़ में थी तैनाती, सड़क हादसे में हो गए घायल, उपचार के दौरान दम टूटा… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

कुछ देर यातायात भी अवरुद्ध रहा
हादसे के बाद कुछ देर यातायात भी अवरुद्ध रहा। लोगों ने कार सवार लोगों को बचाने की उम्मीद में भागादौड़ी भी की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव एंबुलेंस से सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए। वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4124 … डिकॉय ऑपरेशन: दलाल के दस और डॉक्टर के 40 हजार, फिर देख लो लड़का है या लड़की-रेवदर की दलाल के जरिए गुजरात के भीलड़ी में भ्रूण जांच  … जानिए विस्तृत समाचार… 

… यह टोल कंपनी की बेपरवाही नहीं तो क्या है
फोरलेन पर फर्राटा भरने वाले वाहन टोल टैक्स देकर चलते हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। शुक्रवार शाम को हुए हादसे में एक ही परिवार के चार जनों की मौत भी इसी तरह की बेपरवाही का नतीजा है। फोरलेन पर अचानक ही पशु आ जाने से पहले भी कई बार हादसे हुए हैं। एक बार तो उथमण टोल प्लाजा के ऐन नजदीक ही एक कार हादसे का शिकार हो चुकी है। रोड पर पशु का शव पड़ा और फर्राटे से आ रही कार इस शव पर चढ़कर पलट गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। इस तरह के हादसों के बावजूद टोल कंपनी सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रही। ऐसे में लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं तथा जान-माल पर भी जोखिम बना हुआ है। वैसे लगातार हो रहे ऐसे हादसों के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर भी न तो किसी की जिम्मेदारी तय होती है और न हादसों पर लगाम लग रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button