- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज
सिरोही. राजकीय जिला अस्पताल के जनाना परिसर में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी रहे।
उन्होंने महिलाओं से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुडऩे का आह्वान किया। कहा कि यह अभियान नारी स्वास्थ्य और परिवार सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। घर में माता स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा, इस महत्ता को समझते हुए ही सरकार ने ये महत्वपूर्ण अभियान चलाया है। उन्होंने जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान मध्यप्रदेश के धार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का लाइव प्रसारण भी सामूहिक रूप से देखा गया।
सांसद ने एक-एक काउंटर का जायजा लिया
इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जन कल्याण में कई योजनाएं संचालित है, जिनका लाभ लें। उन्होंने एक-एक काउंटर का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को सुचारू संचालित करने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर जांच, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर जांच सुविधाओं एवं विशेष परामर्श शिविर से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।
शिविर से मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसके तहत मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, पोषण ट्रैकर पंजीकरण सहित महिलाओं व बालिकाओं को सभी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। यह शिविर लगातार सीएचसी पीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों पर 02 अक्टूबर तक चलेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष व महामंत्री का रक्तदान
इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, महामंत्री गणपतसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष चिराग रावल, नारायण देवासी, राजेंद्रसिंह चौहान समेत अन्य ने रक्तदान से आगाज किया। भाजपा के राजसमंद प्रभारी वीरेंद्रसिंह चौहान, अस्पताल पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



