बंदोली में गए बाराती और बदमाश चुरा ले गए जेवरात व नकदी
- पुलिस अधीक्षक के बंगले से सटे छात्रावास में सेंधमारी
सिरोही. शादी की खुशियां मना रहे बाराती व घराती उस समय सकते में आ गए, जब जेवरात और नकदी चोरी हो गए। मामला शहर के खंडेलवाल समाज छात्रावास (Khandelwal Samaj Hostel) का है। तीन दिन पहले यहां शादी समारोह हो रहा था। देर शाम सब लोग बंदोली में व्यस्त थे। उस दौरान कोईछात्रावास के हॉल में पड़े बैग्स पर कोई हाथ साफ कर गया। इनमें जेवरात व नकद राशि भी थी, जो चोरी हो गए। यह भी दिलचस्प है कि यह छात्रावास पुलिस अधीक्षक बंगले से सटा हुआ है। इसके बावजूद चोर यहां सेंधमारी कर गए जाए तो शहर के अन्य हिस्सों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग जाता है।#sirohi. Burglary in the hostel adjacent to the bungalow of Superintendent of Police
पिछली खिडक़ी से घुसे बदमाश
बताया जा रहा है कि बंदोली के दौरान सभी बैग्स हॉल में रखे हुए थे। बदमाश हॉल के पिछले हिस्से में बनी खिडक़ी से अंदर घुसे। वापस लौटने पर लोगों को अपने सभी बैग्स बिखरे हुए मिले। सामान गायब देखकर सारी खुशियां काफूर हो गई।
अंदर से बंद मिला दरवाजा
पीडि़तों ने बताया कि बंदोली से लौटकर आए लोगों में से एक महिला ने हॉल का ताला खोला, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह अंदर से बंद था। जोर-जोर से धक्के मारने पर दरवाजा खुल गया। अंदर लगभग सारे बैंग्स बिखरे पड़े थे। पिछली खिडक़ी खुली मिली।
पहले भी होती रही हैं वारदातें
इस सम्बंध में पीडि़ता रीटादेवी के भाई रमेशकुमार ने पुलिस में प्राथमिकी पेश की है। इसमें बताया है कि छात्रावास में पहले भी इस तरह से चोरी की वारदातें होती रही है। इन वारदातों में मोबाइल आदि गुम हुए हैं। मामले में जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।
https://rajasthandeep.com/?p=5383 … मंत्रियों के सिरोही दौरे ने समझाया गोसेवा का महात्म्य जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं धर्म व संस्कार के लिए गोसेवा पर दिया जोर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5347 … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…