crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

बजरी माफिया को पकडऩे गए खनिज विभाग के कार्मिकों पर हमला

  • फोरमैन से मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज
  • ठोस कार्रवाई होती तो माफिया का हौसला इतना नहीं बढ़ता

सिरोही. बजरी का अवैध खनन जोरों पर है, लेकिन खनिज विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। समय-समय पर कार्रवाई होती तो माफिया का हौसला इतना नहीं बढ़ता। बजरी माफिया को एक तरह से शह दी जा रही है। यही कारण है कि अवैध रूप से बजरी का खनन व निर्गमन बदस्तूर जारी है और पकडऩे जा रहे कर्मचारियों पर हमले भी हो रहे हंै। ताजा मामला सिरोही का है। जिला मुख्यालय से सटे गोयली गांव में कार्रवाई के लिए पहुंचे फोरमैन पर बजरी माफिया ने मारपीट की दी। अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन बजरी का अवैध रूप से खनन करने वालों पर विभागीय स्तर पर ठोस कार्रवाई कब तक होगी कहना मुश्किल है।

https://rajasthandeep.com/?p=2394 किसान की कर्ज माफी: एनओसी के लिए व्यवस्थापक ने मांगी रिश्वत- किसान से मांगी कर्ज माफी की दस फीसदी राशि, ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक रंगे हाथ गिरफ्तार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

घेराबंदी कर मारपीट की
जानकारी के अनुसार फोरमैन जितेंद्रकुमार रेगर अवैध रूप से बजरी ले जाने वाले वाहनों की जांच एवं कार्रवाई के लिए गोयली गांव की ओर गए थे। इस दौरान नदी किनारे कुछ लोगों ने उनकी घेराबंदी की तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

https://rajasthandeep.com/?p=2369 पिता की मौत पर सेठ ने संभलवाई चाबियां, नौकर ले भागा करोड़ों के जेवर व नकदी- मुम्बई पुलिस की टीम सिरोही के समीप गांवों में दे रही दबिश… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस में दर्ज कराया नामजद मामला
फोरमैन की ओर से पुलिस में दी गई रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों को नामजद किया गया है। इसमें सिरोही में भाटकड़ा क्षेत्र निवासी महेंद्र माली, किशन माली व कमलेश माली सहित 15 से 20 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट में बताया है कि कुछ दिन पहले अवैध रूप से बजरी ले जाते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था।#sirohi. gravel mafia attacked on mineral department personnel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button