बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन, खनिज विभाग मौन

- सरगामाता मंदिर के पीछे मशीनों से खोदी जा रही मिट्टी
सिरोही. रोहिड़ा में फोरलेन से सटे सरगामाता मंदिर के पीछे मशीनों से मिटटी का बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से यह खनन चल रहा है, लेकिन खनन विभाग मौन ही है। ग्रामीण बाते हैं कि यहां से मिट्टी खोदकर वाहनों के जरिए एक फैक्ट्री में पहुंचाई जा रही है। इसमें किसी की अनुमति ली गई है या नहीं इस बारे में कोई जवाब नहीं मिल रहा। खनिज अभियंता चंदनकुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
बताया जा रहा है कि यहां कई दिनों से खनन कार्य चल रहा है, लेकिन न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न खनिज विभाग के अधिकारी पहुंचे। वाटेरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राजेशकुमार ने बताया कि पंचायत ने इस तरह से किसी को मिट्टी खनन की अनुमति नहीं दी है। उधर, क्षेत्र में पहले से प्रस्तावित बड़े खनन प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में मिट्टी खनन के इस नए मामले से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
सेलवाड़ा में भी ऐसी ही बेखबरी रही
खनिज विभाग की कुछ ऐसी ही बेखबरी के कारण सेलवाड़ा की खदानों से भी माफिया हजारों मीट्रिक टन मार्बल खोद ले गए। शिकायत के बाद विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ और खनन पट्टाधारक ओम माइंस एंड मिनरल्स, योगेश गुप्ता व सीमा अग्रवाल के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा। फिर दो पट्टाधारकों पर ही 75 करोड़ रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।



