- प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस करीब चार हजार
जयपुर/जोधपुर. कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर दिखा रहा है। पिछलेा चौबीस घंटों में चार सौ से ज्यादा नए केस मिले हैं। वहीं, दो जनों की मौत हो गई। प्रदेश में इस समय करीब चार हजार एक्टिव केस है। संक्रमण बढऩे से लोगों में भी भय व्याप्त है। हालांकि सावचेती बरती जा रही है, लेकिन लोगों में बेपरवाही भी दिख रही है। लिहाजा संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
झालावाड़ में दो की मौत
आंकड़ों के लिहाज से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में 406 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 65 संक्रमित मरीज जयपुर में मिले हैं। वहीं, झालावाड़ में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3780 पर पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में
प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित मरीज जयपुर में हैं। यहां सबसे ज्यादा 953 संक्रमित बताए जा रहे हैं। वहीं, उदयपुर में 329, भरतपुर में 418, जोधपुर में 224, अजमेर में 224 एवं बीकानेर में 201 कोरोना संक्रमित मरीज है। उधर, स्वास्थ्य महकमे ने कोविड के बढ़ रहे केसेज के कारण सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।
एक दिन में इतने मिले संक्रमित
स्वास्थ्य महकमे से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 9826 लोगों के सैंपल लिए गए। इस आधार पर शनिवार को जयपुर में 65, भरतपुर में 40, उदयपुर में 38, जोधपुर में 38, चित्तौडग़ढ़ में 37, अजमेर में 35, बांसवाड़ा में 23, बीकानेर में 21, पाली में 18 व सीकर में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। राहतजनक यह है कि 366 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।