rajasthanpoliticssirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

बत्तीसा बांध से धांता व अणगौर-कमेरी तक पानी लाने की दरकार

  • सिरोही को जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए हमें चाहिए हक का पानी

सिरोही. जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने माउंट आबू में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मुलाकात की। साथ ही सिरोही (SIROHI) जिले को जलसंकट से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने सिरोही के हक का पानी दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि माही (MAHI DAM) व बत्तीसा बांध का पानी सिरोही तक लाया जाए, ताकि भरपूर पानी सके। इससे न केवल पेयजल संकट मिट सकेगा वरन् सिंचाई के लिए भी किसानों को सहूलियत होगा। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी चिराग रावल व पूर्व भाजपा प्रवक्ता रोहित खत्री भी साथ रहे। राज्यपाल से भेंट कर सिरोही जिले की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया तथा समस्या समाधान करवाने की बात रखी।#SIROHI-MOUNT ABU.Need to bring water from Battisa Dam to Dhanta and Angore-Kameri

https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी…  जानिए विस्तृत समाचार… 

बत्तीसा से पाइप लगाने की मांग
राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। इसमें बताया बत्तीसा बांध के पानी को छह फीट के छह पाइप लगाकर सीधा ही धांता बांध लाया जाए। वहां से अणगौर व वहां से पाड़ीव कामेरी बांध तक पहुंचाया जा सकेगा। इससे सिरोही शहर में पीने के पानी व किसानों के कुओं में पानी की समस्या हल हो सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=4923…  राज्यपाल ने कहा जमीनी स्तर पर जनता की भागीदारी से मजबूत बनेगा लोकतंत्र- सांसद व विधायक मिलजुलकर कार्य करें सफलता मिलेगी… जानिए विस्तृत समाचार… 

पहले हो चुका है समझौता
ज्ञापन में बताया कि कडाना (KADANA) बांध पर गुजरात (GUJRAT) सरकार की ओर से निर्मित सुजलाम सुफलाम (SUJLAM_SUFLAM) नहर से पूर्व में हुए समझौते के तहत माही बांध का पानी सिरोही जिले में लाने की मांग की। बताया कि सिरोही को हक का पानी माही से जल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाए।

https://rajasthandeep.com/?p=4915… तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

कृषि मंडी व कृषि कॉलेज चाहिए
ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय कृषि मंडी व सब्जी मंडी नहीं होने से जिले के किसान भारी नुकसान उठा रहे हैं। इसके लिए मुख्यालय पर कृषि व सब्जी मंडी खोलने की मांग की। सिरोही में जिला मुख्यालय होते हुए भी कृषि महाविद्यालय नहीं है। यहां कृषि महाविद्यालय खोलने की भी दरकार है। मुख्यालय पर पूर्व में बनाए किसान भवन को स्टोर रूम के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इसे किसानों के ठहरने के लिहाज से रखा जाए, ताकि किसानों को फायदा मिल सके।

https://rajasthandeep.com/?p=4904… आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार… 

स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स बंद हो
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंडार-रेवदर-सिरोही स्टेट हाईवे पर टोल संचालित हो रहा है। इसका समय पूरा हो चुका है, लेकिन बार-बार समयावधि बढ़ाते हुए ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इससे लोगों की जेब कट रही है। इस हाईवे पर टोल टैक्स बंद कर जनता को राहत दिलाई जाए।
https://rajasthandeep.com/?p=4892  … वन टू वन में मुख्यमंत्री का माइक बंद, कलक्टर के सामने फेंका- महिलाओं से संवाद के दौरान दो बार नाराज हुए मुख्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button