crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

बदमाशों ने फायर झोंककर दुकान से लूटे जेवरात, पुलिस के फायर से गिरे तो दबोच लिए

पुलिस पर भी फायर दागने का प्रयास किया, गिरफ्त में आए तीनों बदमाश यूपी-दिल्ली के

पाली. दुकान में घुसकर दिन-दहाड़े जेवरात लूट ले जाने के आरोपियों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी यूपी-दिल्ली के दुर्दांत बताए जा रहे हैं। लूट के दौरान आरोपियों ने जहां घटनास्थल पर फायर किया, वहीं नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर भी फायर झोंकने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस के बचावी फायर में आरोपियों की बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इसके बाद इनको दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से जेवरात बरामद कर लिए हैं। (UP-Delhi crooks caught)

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार रविवार को सिरियारी (siriyari) थाने के निम्बली मांडा गांव स्थित चंदनमल सोनी की दुकान में बाइक पर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जेवरात लूट लिए। दुकान में खड़ी महिला को पिस्टल दिखाकर डराया और दुकान में रखे जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने डराने के लिए फायर भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाई। रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक पर आए संदिग्ध युवकों को देखते ही रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने रूकने के बजाय पुलिस पर बाइक चढ़ाने एवं देसी कटटा तानकर फायर दागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने बचाव करते हुए फायर दागा, जिससे आरोपियों की बाइक बेकाबू होकर गिर गई। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया पर एक जना फरार हो गया। कुछ घंटों बाद उसे भी पिपलिया के जंगल से पकड़ लिया गया। तीनों आरोपियों को रायपुर थाने लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है। इनसे लूट के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी उतरप्रदेश के निवासी है एवं दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली पासिंग बाइक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=942 शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना… जानिए विस्तृत समाचार…

दुकान में रखे शोकेस का कांच तोड़कर निकाले जेवरात।

पकड़ में आए आरोपी
पुलिस के अनुसार इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें नई दिल्ली के मदनगीर (अम्बेडकरनगर) निवासी कासीम पुत्र हनीफ, समीर पुत्र सलीम व उत्तरप्रदेश के जीमावा करीमपुर(रम्बाला) निवासी अमजद खान पुत्र साजिद खान शामिल है। आरोपी समीर पूर्व में निम्बली मांडा गांव आकर रैकी करके गया था। बाद में कासीम व अमजद खान को लूट के प्लान में शामिल किया। आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।#In Pali, miscreants robbed jewelery from the shop by firing

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button