पालीcrime newspalirajasthanराजस्थान

बदले के लिए गैंग को सुपारी: अपहरण कर हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार

  • मुख्य आरोपी समेत कई जनों की सरगर्मी से चल रही तलाश
  • आपसी रंजिश में रैकी कर युवक की हत्या को दिया अंजाम
    पाली/सोजतसिटी. कुलदीपसिंह हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग बचने के लिए अन्य शहरों में जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान दबोच लिए गए। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए जोधपुर की गैंग को सुपारी दी गई थी। इन लोगों ने मृतक के आवागमन पर निगरानी रखी तथा रैकी करते हुए वारदात को अंजाम दिया। युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत अन्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
    #Pali / Sojat City – Police arrested seven accused in Kuldeep Singh murder case

https://rajasthandeep.com/?p=4430… निजी स्कूल की मान्यता पर लटकी तलवार, नोटिस जारी कर जवाब मांगा- जिला शिक्षा अधिकारी ने पक्ष रखने के लिए दिया 15 दिन का समय… जानिए विस्तृत समाचार…

वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
पुलिस के अनुसार हत्या के इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, वारदात में काम लिए गए लग्जरी वाहन भी जब्त कर लिए गए। मुख्य आरोपी भवानीसिंह राजपुरोहित सहित छह अन्य फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश चल रही है। इसके लिए पुलिस टीमों को अलग-अलग जगह भेजा गया है।

मृतक कुलदीपसिंह राजपुरोहित

https://rajasthandeep.com/?p=4437 … एसओजी की एएसपी ने दलाल के जरिए रिश्वत में मांगे दो करोड़- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

अपहरण व हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि सोजत में गत 15 जनवरी की रात कुलदीपसिंह पुत्र किशोरसिंह राजपुरोहित का अपहरण कर हत्या की गई थी। मारपीट कर आरोपी उसे निम्बोल में सीमेंट फैक्ट्री के समीप फेंक गए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने कुलदीपसिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा रूपावास गांव निवासी सार्दुलसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर रावनियाना (पीपाड़ शहर-जोधपुर) हाल अहमदाबाद निवासी सुरेशसिंह, नाथू सिंह और भवानीसिंह राजपुरोहित आदि पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया। साथ ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=4447 … हाईवे पर बिखरा स्क्रेप और पत्थर चूरा, घंटों तक जाम- शहर में ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर, दो जने चोटिल… जानिए विस्तृत समाचार…

सरपंच समेत सात जने गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की। साथ ही खेजड़ला (जोधपुर) निवासी भूपेन्द्रसिंह देवड़ा पुत्र बीरमराम माली, धन्नाराम पुत्र गिरधारीराम माली, रावनियाना हाल अहमदाबाद निवासी सुरेशसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, नाथूसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, सम्बाडिय़ा (बिलाड़ा-जोधपुर) निवासी लखनप्रतापसिंह उर्फ लादूसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत, बोरूंदा (जोधपुर) निवासी रामनिवास पुत्र कालूराम माली, रूपावास (शिवपुरा-पाली) निवासी शैतानसिंह पुत्र दलपतसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। खेजड़ला निवासी भूपेंद्रसिंह सरपंच बताया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4427 … आबकारी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के अधिकारी बदले- एईओ को प्रमोट कर सौंपे जिले, संभालेंगे डीईओ का पद … जानिए विस्तृत समाचार…

मुख्य आरोपी समेत 6 की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी समेत अन्यों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी जोधपुर जिले में रावनियाना हाल अहमदाबाद निवासी भवानीसिंह पुत्र सुरेशसिंह राजपुरोहित, खेजड़ला निवासी जगदीश पुत्र लक्ष्मणराम माली, तेजाराम पुत्र बाबूलाल जाट, रणसीगांव (बोरूंदा-जोधपुर) निवासी शिवसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत, पीपाड़ सिटी निवासी बाबूखान पुत्र मनोहरखान मिरासी व दिनेश भाटी पुत्र जेठाराम माली की तलाश जारी है।
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button